इंडिया : इंटरनेशनल पेमेंट हो मनी ट्रांसफर की ओर Google Pay आपने एक बड़ा कदम उठाया है गूगल इंटरनेशनल मनी ट्रांसफर सुविधा की शुरुआत की है अब आप इसके जरिए एक देश से दूसरे देशों में भी पैसे भेज सकते हैं हालांकि अभी यह सुविधा केवल अमेरिकी ग्राहकों के लिए है पर इस साल के आखिर तक दुनिया के 80 देशों में यह सुविधा शुरू की जाएगी मतलब अब अमेरिका में गूगल पर यूजर अपनी फैमिली और दोस्तों को भारत और सिंगापुर में मनी ट्रांसफर का सकेंगे
गूगल एस इंटरनेशनल मनी ट्रांसफर के लिए रिमिटेड यानी पैसे भेजने वाली कंपनी वाइस और वेस्टर्न यूनियन के साथ पार्टनरशिप की है इसके जरिए वो आप के पैसो को दूसरे देशों में भेजेगा अमेरिका में काफी भारतीय रहते हैं और इसलिए वहां से इसकी शुरुआत की गई है आवादी के हिसाब से Google एक बड़ा बाजार मानता है।
Google दुनिया के 470 अरब डालर के इस रेमिटनेस (Remittances) यानी पैसे भेजने के बाजार में टेक्नोलॉजी के जरिए एक बड़े हिस्से पर काबिज करने की योजना बना रहा है यह अपनी फाइनेंशियल सेवाओं को बढ़ाना चाहता है यह डिजिटल पेमेंट के सेक्टर में एक पैठ बनाना चाहता है लंदन की बाइट ने 2011 में इंटरनेशनल मनी ट्रांसफर की सुविधा शुरू की थी यह सबसे सस्ती और आस्थान सुविधा है हालांकि सेक्टर में वेस्टर्न यूनियन मनी (Western Union)अभी भी लीडर है जिसके पास फिजिकल लोकेशन का एक बड़ा ग्लोबल नेटवर्क है Google Pay के जरिए money transfer करना आसान है
Google Pay इंटरनेशनल मनी ट्रांसफर कैसे करे
अमेरिका में आपकी फैमिली और दोस्त Google Pay पर आपका फोन नंबर सर्च कर सकते हैं समान फोन नंबर भारत में गूगल पर अप्प पर रजिस्टर्ड और एक भारतीय बैंक में अकाउंट के साथ लिंक्ड होना चाहिए। अमेरिका में कोई व्यक्ती आप की डिटेल्स चुनने के बाद उन्हें वो रकम दर्ज करनी होगी जो वे आप को भेजना चाहते हैं अमेरिका से केवल अमेरिकी डॉलर में रकम भेजी जा सकेगी इसके बाद दो बिकल्प में एक बिकल्प का चुनाव करना हो गा
- वेस्टर्न यूनियन (Western Union)
- वाइस (Vice)
तब उन्हें पता चलेगा कि मनी ट्रांसफर होने में कितना वक्त लगेगा और Currency Converter के बाद प्राप्त करने वाले को कितनी राशि मिलेगी गूगल की ओर से किसी इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन (International money transaction) के लिए कोई चार्ज नहीं लगाया जाएगा जो कि वेस्टर्न यूनियन ने कहा है कि वह जून तक इन ट्रांजैक्शन पर कोई एक्स्ट्रा ट्रांजैक्शन चार्ज नहीं लगाएगा ट्रांसफर की रकम सीधे अकाउंट से आएगी जो Google Pay के साथ लिंक्ड है
अमेरिका में यूजर अपने गूगल पर के साथ लिंक डेबिट या क्रेडिट कार्ड से रकम दे सकेगी इन इंटर्जेक्शंस के लिए कोई न्यूनतम रकम तय नहीं है आपको बता दें कि चीन के एंड ग्रुप सैमसंग लेक्टोनिक एप्पल इंक और पेपर होल्डिंग ने भी मोबाइल बैलेंस की पेशकश की है इसके जरिए Cross-Border पेमेंट की सेवाओं को ऑफर किया जा रहा है गूगल पर का सीधा मुकाबला इस सेक्टर में Paytm और PhonePe से है भारत में Google Pay के 7 करोड़ ग्राहक है इसने भारत में 3.5 साल पहले पेमेंट्स सेवा को शुरू किया था
इसे भी पढ़े :- WhatsApp के IOS यूजर्स को जल्द मिलेंगे ये काम के फीचर्स, जानें कैसे बदलेगा एक्सपीरिएंस
इसे भी पढ़े :- एक SMS से लॉक करें अपना Aadhaar Card