आज पटना में 50 CNG बसों को बिहार राज्य ने हरी झंडी दे दी है, आज से दौड़ेंगी पटना के कई इलाको में। यह बसे CNG से चलने के कारन इकोफ्रैंडली है जो की पर्यावरण के बढ़ते प्रदूषण को मद्देनज़र रखते हुए बिहार सरकार की बेहत अच्छी कदम है। ये बसे कोई नार्मल सिटी बस की तरह नहीं है, इनमे मौजूद है CCTV कैमरा , पैनिक बटन , जीपीएस , और भी बहुत सुबिधाये यात्रियों के अच्छे और सुखद अनुभवों के लिए उपलब्ध कराये गए है। यह सवारी बसे यात्रियों और पर्यावरण को देखते जुए सुरक्षा दृश्टिकोण से भी काफी अब्वल प्रकृति का है। इसका संचालन बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के द्वारा संचालित किया जौएगा।

परिवहन सचिव ने जानकारी देते हुए कहा की इससे पहले कुछ बसे पटना के सड़को पे परिचलन में थि जिसके सफलता के बाद अब CNG बसों की संख्या को अब बढ़ा दिया जा रहा है।

350 से अधिक एम्बुलेंस गाड़ी को 10 जिलों के लिए दिया गया हरी झंडी !
मुख्या मंत्री ग्राम परिवहन (एम्बुलेंस) योजना के तहत आज पटना से 350 से अधिक एम्बुलेंस को हरी झंडी दी हाई। इस कोरोना काल में मरीजों को समय एम्बूलैंस न मिल पाने या राज्य में एम्बुलेंस की कमी को देखते हुए मुख्या मंत्री ग्राम परिवहन (एम्बुलेंस) योजना को हरी झंडी दे दी गयी है। इस योजना से गरीब वर्ग को सबसे ज्यादा फायदा होगा। इस एम्बुलेंस का उपयोग करने के लिए आपको 15-20 रूपए प्रति किलोमीटर की दर से भुगतान करना होगा। इस योजना के तहत गुरुवार शाम सभी लाभुकों को एम्बुलेंस की चाभी सौपी गयी।

इस योजना के तहत जो भी लाभार्थी इस एम्बुलेंस योजना के तहत एम्बुलेंस की खरीदारी करता है उसे सरकार की तरफ से 2 लाख की राशि मिलेगी।

परिवहन सचिव संजय अग्रवाल के अनुसार योजना के तहत कुल 1068 एम्बुलेंस के लाभुकों को 2 लाख का अनुदान दिया जायेगा। इस योजना के लिए 16 मई तक ऑनलाइन आवेदन लिया जा रहा था।
इसी तरह के देश विदेशो के खबरों के लिए बने रहिये Mihi News, नज़र सब पर खबर आप तक !!
इसे भी पढ़े: Asus Chromebook Budget Laptop, इससे सस्ता पुरे मार्किट में नहीं मिलेगी…
इसे भी पढ़े: क्या है Hallo App की खासियत, Developer का दावा आपके फोन…
इसे भी पढ़े: Amazon Prime Day 2021: ऑनलइन शॉपिंग करने वालो के लिए खुश…
इसे भी पढ़े: कोरोना के तीसरे लहर की चेतावनी को weather रिपोर्ट के तरह…