इंडिया : भारत कोरोना वायरस से जूझ रहा है ऐसे में भारत के मित्र देशों ने इस कोरोना वायरस से भारत को बाहर निकालने के लिए जान फूंक दिया है अब चाहे रूस की हो फ्रांस की हो मॉरीशस की हो या फिर इसराइल की सभी ने पूरा जोर लगा दिया है इसी कड़ी में कोरोना की जंग जीत चुके इसराइल ने भारत के लिए एक संदेश भेजा है अब इजरायल ने क्या संदेश भेजा है और वह कौन कौन से देश है जो अभी तक भारत को मेडिकल इक्विपमेंट भेज रहे हैं इन सारे सवालों के जवाब हम आपको इस लेख में देंगे नमस्कार मैं हूं समीर कुमार और आप पढ़ रहे हैं मिहि न्यूज़।
Israel 🇮🇱 stands with our precious friends in India🇮🇳. Honorable FM @Gabi_Ashkenazi , @IsraelMFA & @IsraelinIndia will join hands and work together with other sectors in Israel to assist and support India in its #FightAgainstCOVID19. https://t.co/3wzIWM0Szq
— Ron Malka 🇮🇱 (@DrRonMalka) April 28, 2021
दरसार इजराइल ने बयान जारी करते हुए कहा कि वह संकट के समय में पूरी तरह से भारत के साथ खड़ा है और भारत की हर संभव मदद कर रहा है भारत में इजरायल के राजनैक रोन मलाका ने कहा है कि हम दिल से भारत के लोगों के साथ हैं इजराइल का विदेश मंत्रालय भारत स्थित इजराइल का दूतावास भारत के लिए लगातार मदद उठा रहा है भारत की मदद के लिए इजरायल प्राइवेट सेक्टर, डिफेंस सेक्टर, पब्लिक सेक्टर, में भी हाथ मिला रहा है आपको बता दें कि ऐसा पहला देश है जिसमें करोना मुक्त देश घोषित किया है इजरायल में लोगो को वैक्सीन लगाने के लिए डिजिटल माध्यम का सहारा लिया गया इजरायल ने ये दुनिया के सामने तब कर दिखया जब कई सक्तिसाली देश करोना के कारण लॉक डाउन लगाने पर मजबूर हुए हैं
भारत में कहा जाता है कि बुरे वक्त में दोस्त की परीक्षा होती है और भारत के इस बुरे वक्त में दोस्त इजराइल परीक्षा में पूरी तरह पास हुआ है इजराइल और भारत की दोस्ती काफी पुरानी है और इजराइल ने हमेशा से टेक्नोलॉजी डिफेंस सेक्टर में भारत की मदद की है और अब भारत दोस्त इजराइल ने बयान जारी करके भारत में करोना पीड़ितो की मदद के लिए अपने दिल का दरवाजा पूरी तरीके से खोल दिया है
Greatly appreciate the kind gesture of Hon’ble PM @JugnauthKumar, the Government & people of Mauritius. https://t.co/T1oOMiot5q
— India in Mauritius (@HCI_PortLouis) April 28, 2021
तो वही मॉरिशस ने संकट के समय में भारत को 280 जन ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपहार स्वरूप भेजे हैं भारतीय विदेश मंत्रालय ने भी इस बहुमूल्य उपहार के लिए मॉरीशस की सरकार को धन्यवाद भेजा है मॉरीशस के साथ भारत की दोस्ती इसलिए भी खास है क्योंकि इस देश पर चीन ने भी काफी दबाव बनाया हुआ है उसके बावजूद इस देश ने भारत के साथ अपने संबंधों को पहली प्राथमिकता दी है।
भारत में कोरोना मुक्त करने के लिए दुनिया के कई देश जिस तरह से भारत का साथ दे रहे हैं वह काबिले तारीफ है और दुनिया के जो देश भारत का साथ दे रहे हैं भारत में भी हर मुश्किल घड़ी में उनका साथ दिया है उम्मीद यही लगाई जा रही है कि जल्दी भारत भी कोरोना मुक्त हो गा।
इसे भी पढ़े :- कोरोना काल में इमरान खान की हेकड़ी, यूरोपीय देशों के प्रोडक्ट के बहिष्कार की दी धमकी
इसे भी पढ़े :- भारत में कोरोना का Double Mutant Variant इतना ख़तरनाक क्यों है?