इंडिया : चीन के स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने एक और रिकॉर्ड बना दिया है इस कंपनी का एक स्मार्टफोन है दुनिया का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन बन गया है Counterpoint Research Global Handset Model Tractor के अनुसार शो मी का Redmi 9A स्मार्टफोन 2021 की पहली तिमाही में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन बन गया है
ये स्मार्टफोन वॉल्यूम के मामले में टॉप पर रहा है वह रेवेन्यू के मामले में Samsung Galaxy S21 Ultra 5G ने रिकॉर्ड बनाया है और यह भी टॉप पर रहा है बता दें कि Redmi 9A स्मार्टफोन को पिछले साल भारत में देश का स्मार्टफोन टैगलाइन के साथ पेश किया गया था या ध्यान देने वाली बात यह है कि Redmi 9A टॉप पर पहुंचाने में सबसे बड़ा भारत का ही रहा है
क्यों की स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा बिक्री चीन और भारत में ही हुई है वहीं Redmi 9A साउथ एशियन मार्केट में बेहतर परफॉर्मेंस दी है Counterpoint Research के मुताबिक Redmi 9A, Redmi 9, Redmi Note 9, के जबरदस्त बिक्री के कारण शाओमी ग्लोबली 1.50 डॉलर के प्राइस बैंड में टॉप पर रही है और इस सेजमेंट में 19% शेयर हासिल किया है
बता दे Xiaomi ने Redmi 9A को भारत में सितंबर 2020 में ₹6999 की शुरुआती कीमत में पेश किया था उसके 2GB RAM और 32GB वेरिएंट की कीमत ₹6999 रखी गई थी तो वहीं 3GB RAM और 32GB वाले फोन की कीमत ₹7499 रखी गई थी ये फोन Media Tech Helio G25 Octa-Core पर चलता है और इसमें 6.53 इंच का HD+ TFT-IPS डिस्प्ले दिया गया है इसके अलावा फोन को पावर देने के लिए 5000mAH की बैटरी दी गई है जो 10W के फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है कैमरा की अगर बात करे तो इस में 13MP का रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है ये डुएल SIM वाल फ़ोन micro SD Card के साथ आता है जिसमें 512GB तक का कार्ड सपोर्ट दिया गया है
Redmi 9A | 2GB RAM | 32GB Memory | कीमत ₹6999 | 5000mAH बैटरी |
Redmi 9A | 3GB RAM | 32GB Memory | कीमत ₹7499 | 5000mAH बैटरी |
अधिक जानकारी के लिए आप अमेज़न पर जा सकते हैं>>
वही Redmi 9 के फीचर्स की बात करे तो इस फोन की शुरुआती कीमत ₹8799 है जिसमें Media Tech Helio G35 Octa-Core प्रोसेसर दिया गया है यह फोन 4GB RAM और 64GB Storage और 4GRAM प्लस 128GB Storage ऑप्शन में आता है और इसमें 6.53 इंच का एचडी प्लस ड्रॉप डिस्प्ले दिया गया है इसके अलावा इसमें 13MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP डेफ्थ, 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है फ़ोन को पावर देने के लिए 5000mAH की बैटरी दी गई है जो 10W के फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है
Redmi 9 | 4GB RAM | 64GB Storage | कीमत ₹8799 | 5000mAH बैटरी |
Redmi 9 | 4GB RAM | 128GB Storage | कीमत ₹9999 | 5000mAH बैटरी |
अधिक जानकारी के लिए आप अमेज़न पर जा सकते हैं>>