कील मुँहासे के लिए सबसे अच्छी 10 क्रीम
कील मुँहासे के लिए सबसे अच्छी 10 क्रीम
Advertisement

कील मुहासे चेहरे पर होना आज के समय में आम बात हो गयी है। जिस तरह से प्रदुषण बढ़ रहा है और जैसे जैसे खाने पिने में अनेको व्यंजन मार्केट में मिल रहे है जो तले भुने हो। जिसे लोग पसंद भी कर रहे है। यही वजह है की आपको अपने चेहरे पर कील मुहासे देखने को मिलते है।

आज के समय में कील या मुँहासे की समस्या काफी बढ़ गई है और बाजार में कील मुँहासे हटाने के अनगिनत क्रीम आ चुकी है कील मुँहासे से बड़ी समस्या है मार्किट में आई अनगिनत क्रीम। आप को पता ही नहीं चलेगा की आप  मुँहासे हटाने के लिए कौन सी क्रीम का चुनाव करे। इस लिए मै लेकर आई हूँ आपके लिए कील मुँहासे के लिए सबसे अच्छी 10 क्रीम ताकि आप अपने लिए एक अच्छी क्रीम का चुनाव कर सके। आपके स्किन के त्वचा के अनुसार आप कर सकते है चुनाव।

Advertisement

यह है कील मुँहासे के लिए सबसे अच्छी 10 क्रीम के नाम 

  • L’Oreal Paris Skin Perfect 20+ Anti-Imperfections + Whitening Cream
  • Mamaearth Anti-Pollution Face Cream
  • Honest Choice Anti Blemishing Face Cream
  • Lotus Herbal Phyto Rx Pimples and Acne Cream
  • Bare Body Acne Scar Removal Cream
  • Mirah Belle Anti Acne Face Cream
  • RE’ EQUIL Acne Clarifying Gel
  • The Derma Co Fruit AHA Skin Revitalizer
  • AcneSilk Herbal Anti Acne Cream
  • Dot & Key Skin Clarifying Anti Acne Face Serum

कील मुँहासे के लिए सबसे अच्छी 10 क्रीम

कील मुहांसे हटाने की क्रीम को इस्तेमाल करने से पहले ये जानलें।

अगर आपके चेहरे या माथे पर कील-मुंहासे हैं तो किसी भी क्रीम का इस्तेमाल करने से पहले इन बातों का ध्यान रखना जरूरी है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आपको उन्हें पिंच (Prick) करने और दबाने से बचना होगा, क्योंकि अगर आप उन्हें पिंच या दबाते है तो आपके चेहरे पर काले धब्बे पड़ सकते हैं। और आपके चेहरे पर गहरे निशान बन जायेंगे । आपको अपने चेहरे का पहले से ज्यादा ख्याल रखना है, आपको दिन में 2 या 3 बार अपना चेहरा धोना है।

इसके अलावा आपको अपने खान-पान(Diet) का भी ध्यान रखना होगा, जहां तक हो सके तले भुने खाने से बचें। सीधी धूप में लंबे समय तक रहने से बचें, घर से बाहर निकलते समय छाता लेकर जाएं, प्रदूषित जगहों पर जाने से बचें। यह सब करने के बाद आपको चेहरे पर मुंहासे हटाने वाली क्रीम का इस्तेमाल करना होगा, तभी इसका असर चेहरे पर दिखाई देगा। ध्यान रहे कि किसी भी क्रीम का असर दिखने में थोड़ा समय लगता है, चेहरे पर होने वाले पिंपल्स मुंहासों को रातों-रात दूर नहीं किया जा सकता हैं।

 

 

 

 

इसे भी पढ़े :Viral Fever Symptoms : कैसे बचाए अपने परिवार को Viral Fever से 

Advertisement
हेलो दोस्तों मेरा नाम स्वाति कुमारी है। मैं मिही न्यूज में जूनियर आर्टिकल राइटर हूं मुझे उम्मीद है कि आपको मेरा यह लेख पसंद आया होगा । मेरे लेख के संबंध में आपके पास कोई सुझाव या शिकायत हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here