
कुशीनगर: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में बन रहे अंतराष्ट्रीय हवाईअड्डे का उद्घाटन करेंगे भारत के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी। PIB के अनुसार 20 अक्टूबर को श्री नरेंद्र मोदी 10:30 AM उत्तर प्रदेश पहुंचेंगे जहा उन्हें कुशीनगर अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन करना है। इसके बाद प्रधान मंत्री जी हिस्सा लेंगे अभिधम्म दिवस के अवसर पर महापरिनिर्वाण मंदिर में। इन सभी के बाद प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी लगभग 1:30 PM उ0 प्र0 सरकार के कई नए विकास कार्यो के उद्घाटन में सम्मिलित होंगे जिसमे शामिल होगा राजकीय महिला कॉलेज कुशीनगर की नीव उद्घाटन करना , और कई सारे कुशीनगर के विकाश कार्यो के प्रोजेक्ट्स को हरी झंडी देंगे।

कुशीनगर अंतराष्ट्रीय हवाईअड्डा के उद्घाटन को और महत्वपूर्ण बनाया जायेगा COLOMBO (श्रीलंका) से आ रही फ्लाइट की लैंडिंग कराके जिसमे सवार होंगे 100 से भी अधिक बौद्ध भिक्षु और धर्म गुरु। इनमे मौजूद होंगे अनुनायक , चार निकता , और पॉँच श्रीलंका के मंत्री भी मौजूद होंगे।

KUSHINAGAR INTERNATIONAL AIRPORT के बारे में जानते है !!
कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट , उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में बन कर तैयार हो चूका है जिसका उद्घाटन माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी 20 अक्टूबर को करेंगे। कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन कर तैयार होने की अनुमानित लगत है 260 CR. कुशीनगर अंतराष्ट्रीय हवाईअड्डा में डोमेस्टिक व अंतराष्ट्रीय हवाई यात्रा की सुविधा होगी जिसमे पुरे विश्व भर के बौद्ध धार्मिक स्थलों को जोड़ेगी। कुशीनगर अंतराष्ट्रीय हवाईअड्डा बनने से कुशीनगर से सटे जिलों को लाभ मिलेगा और बिहार के भी कई जिलों को इससे लाभ मिलेगा। इस हवाईअड्डे के बनने से रोजगार और इन्वेस्टमेंट में भी बृद्धि देखि जाएगी।
इसी तरह के देश विदेशो के खबरों के लिए बने रहिये Mihi News, नज़र सब पर खबर आप तक !!
इसे भी पढ़े:GOLGHAR : बिहार की ऐतिहासिक पर्यटन स्थल है गोलघर
इसे भी पढ़े:Gadar 2 : एक बार फिर हैंडपंप उखाड़ने आ रहा है…
इसे भी पढ़े:CSK TEAM IPL WINNER: CSK चेन्नई सुपर किंग ने IPL 2021…
इसे भी पढ़े:Patna Police Viral Video में दिखने वाला शख्स कौन है !