कोरोना के तीसरे लहर की चेतावनी को weather रिपोर्ट के तरह न ले : नरेंद्र मोदी
कोरोना के तीसरे लहर की चेतावनी को weather रिपोर्ट के तरह न ले : नरेंद्र मोदी
Advertisement

इंडिया: प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा ना दे कोरोना के तीसरे लहर को खुद से नेवता ा कहा की यह सच है की कोरोना से आम जीवन और वेवसायिक जीवन में काफी प्रभाव पड़ा है पर हिल स्टेशनो hill station पर उमड़ती भीड़ को अनदेखा नहीं किया जा सकता ा साथ ही उन्होंने अपनी बातो को और जोड़ देते हुए कहा की बिना मास्क हिल स्टेशनो पे न घूमे न बहार निकले ा इस उमड़ती भीड़ को देखते हुए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने चिंता जताई ा
प्रधान मंत्री मोदी ने नार्थ ईस्टर्न राज्यों के मुख्या मंत्रियो से बात करते हुए कहा की विश्व में तीसरे लहार के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए चिंता जताई और कहा की इसपर हमें गंभीरतापूर्वक इसे रोकने के लिए पहले से ही तैयार रहना होगा ा पब्लिक तीसरे लहर की वार्निंग को जैसे weather रिपोर्ट समझ कर इग्नोर कर रही है।
प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा की हमें इस तीसरे लहार से मिलकर लड़ना होगा ा वक्सीनशन ड्राइव को और तेज़ करना होगा और इसके लिए 23000 करोड़ का पैकेज की मंजूरी दे दी है ा
तीसरे लहार का प्रकोप विदेशो में देखा जा रहा है जैसे रूस , ब्रिटैन , बांग्लादेश , इंडोनेशिया ा

जॉइंट सेक्रेटरी हेल्थ एंड फॅमिली वेलफेयर Mr Luv Agarwal ने कहा देश में और विदेश में तीसरे लहर अगर बढ़ेंगे तो वाकय ये चिंताजनक होगी और इससे बचने के लिए हमें सरकार द्वारा बताये सेफ्टी precaution लेने होंगे ताकि हमें इन्फेक्शन प्रभावित न कर सके और यही एक मात्र उपाय है जिससे खुद को अपने देश को इस संक्रमण से बचा सकते है

Advertisement

बाज़ारो में बढ़ते भीड़ को देखते हुए कई राज्यों में मर्केट बंद कर दिया गया है इसी तरह का माहौल दिल्ली के मार्किट में देखा गया, वह बढ़ते भीड़ को देखते हुए दिल्ली सरकार ने तत्काल market को बंद कर दिया गया है ा

इसी तरह के देश विदेशो के खबरों के लिए बने रहिये mihi news, नज़र सब पर खबर आप तक !!

इसे भी पढ़े: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने निकाली Exam Calendar notice no- CEN ...

इसे भी पढ़े: केंद्र सरकार ने दी मंजूरी, गोपालगंज सबेया हवाई अड्डे से अब जल्द ही उड़ान भरेंगी हवाई जहाजे

इसे भी पढ़े: 1983 के World Cup विजेता, टीम India के बल्लेबाज यशपाल शर्मा का आज निधन!

 

Advertisement
मेरा नाम समीर कुमार है और मैं मिही न्यूज में आर्टिकल लेखक हूं मुझे उम्मीद है कि आपको मेरा यह लेख पसंद आया होगा । मेरे लेख के संबंध में आपके पास कोई सुझाव या शिकायत हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here