₹10 में कोविड पेशेंट इलाज किसी कोविड पेशेंट का इस से सस्ता इलाज शायद कहीं नहीं मिलेगा
किसी कोविड पेशेंट का इस से सस्ता इलाज शायद कहीं नहीं मिलेगा
Advertisement

हैदराबाद: अक्सर ऐसी तस्वीरें सामने आती रहती है जहां कोविड ट्रीटमेंट के नाम पर अस्पताल लाखों का बिल फाड़ देते हैं लेकिन हैदराबाद के डॉक्टर साहब 10 रुपये में कोविड पेशेंट का इलाज करते हैं जी हां बिल्कुल सही पढ़ रहे हैं आप ₹10 में कोरोना का इलाज किसी कोविड पेशेंट का इस से सस्ता इलाज शायद कहीं नहीं मिलेगा इनका नाम है डॉक्टर विक्टर एमानुएल हैदराबाद के गोड़वाप में अपना क्लीनिक चलाते हैं ₹10 में इलाज करवाने के लिए मरीज के पास राशन कार्ड होना जरूरी है मतलब साफ है डॉक्टर विक्टर एमानुएल ने यह सेवा जरूरतमंदों के लिए शुरू की है 

# सस्ता इलाज # कोविड पेशेंट # 10 रुपये में कोविड

Advertisement

आर्मी के जवानों का करते है फ्री में इलाज

इसके अलावा यह आर्मी के जवानों के लिए भी बिल्कुल मुफ्त इलाज करते हैं 2018 से ही विक्टर यह सेवा चला रहे हैं औसतन यह दिन में 100 मरीजों को देख लेते हैं लेकिन कोरोना काल में इन्होने 1 दिन में 140 मरीजों तक का इलाज किया है जाहिर है कोरोना काल में विक्टर और उनका क्लीनिक यहां के लोगों के लिए संजीवनी बन गया पिछले साल मार्च से अब तक व्यक्ति 20 से 25 हजार कोविड मरीजों का इलाज कर चुके हैं यकीनन डॉक्टर का यह स्वभाव और जज्बा बेमिसाल है और जब तक ऐसे डॉक्टर हमारे देश में है कोई भी महामारी हिंदुस्तान में टिक नहीं सकती

डॉक्टर विक्टर एमानुएल के बारे में आप क्या राय है कमेंट बॉक्स में जरूर बताये 

 

इसे भी पढ़े :- बिहार: सरकार की नई पहल, सड़क दुर्घटना में घायल को अस्पताल पहुंचाने वाले को मिलेगा नगद इनाम।

इसे भी पढ़े :- 1 जून से आपकी जेब से जुड़ी चीजों में होंगे बड़े बदलाव!

 

 

 

Advertisement
मेरा नाम समीर कुमार है और मैं मिही न्यूज में आर्टिकल लेखक हूं मुझे उम्मीद है कि आपको मेरा यह लेख पसंद आया होगा । मेरे लेख के संबंध में आपके पास कोई सुझाव या शिकायत हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here