चीफ ऑफ़ डिफेन्स स्टाफ (CDS) Bipin Rawat हेलीकाप्टर दुर्घटना में हुई मौत !
चीफ ऑफ़ डिफेन्स स्टाफ (CDS) Bipin Rawat हेलीकाप्टर दुर्घटना में हुई मौत !
Advertisement

CDS BIPIN RAWAT की मौत :

भारत के पहले चीफ ऑफ़ डिफेन्स स्टाफ (CDS) Bipin Rawat का बीते बुधवार हेलीकॉप्टर क्रैश होने से मौत हो गई। दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर में बिपिन रावत संग उनकी पत्नी मधुलिका रावत भी मौजूद थी। साथ ही अन्य 11 सेना अधिकारी भी सवार थे। जिस हेलीकॉप्टर के क्रैश हुआ वो इंडियन एयरफोर्स Mi-17 थी।  जानकारी के अनुसार CDS बिपिन रावत अपने पत्नी समेत वेलिंग्टन में आयोजित एक कार्यक्रम में सरिक होने जा रहे थे। यह हादसा कर्नाटक के कुन्नुन जंगल से गुजरते वक़्त हुआ। CDS बिपिन रावत के हादसे से हुए मौत पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया। देश के डिफेन्स मिनिस्टर संग और भी बड़े हस्तियों ने भी CDS रावत के आपात मृत्यु पर शोक जाहिर किया। भारत के लिए चीफ ऑफ़ डिफेन्स स्टाफ की मौत एक बहुत बड़ी हानि है।

Bipin Rawat Wikipedia General बिपिन रावत का हेलिकॉप्टर क्रैश ने निधन।
Bipin Rawat Wikipedia General बिपिन रावत का हेलिकॉप्टर क्रैश ने निधन।

 

Advertisement
चीफ ऑफ़ डिफेन्स स्टाफ (CDS) Bipin Rawat हेलीकाप्टर दुर्घटना में हुई मौत !
चीफ ऑफ़ डिफेन्स स्टाफ (CDS) Bipin Rawat हेलीकाप्टर दुर्घटना में हुई मौत !

इसे भी पढ़े:सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश: इस हेलिकॉप्टर पर सीडीएस विपिन रावत थे…

चीफ ऑफ़ डिफेन्स स्टाफ Bipin Rawat कौन थे ?

CDS बिपिन रावत का जन्म उत्तराखंड में 16 मार्च 1958 में एक हिन्दू परिवार में हुई थी। उनके पिता का नाम लक्ष्मण सिंह रावत है जो सेना में लेफ्टनंट जनरल के पद पर थे। CDS रावत ने अपनी पढाई कैंब्रिज हॉल स्कूल देहरादून और सत. एडवर्ड स्कूल शिमला से पूरी की। उसके बाद चीफ ऑफ़ डिफेन्स स्टाफ बिपिन रावत ने National Defence Academy ज्वाइन की। CDS रावत ने डिफेन्स सर्विस स्टाफ कॉलेज वेलिंगटन से स्नातक की डिग्री ली और हायर कमांड कोर्स पूरी की यूनाइटेड स्टेट्स आर्मी कमांड एंड जनरल स्टाफ कॉलेज से। उनकी मृत्यु 8 दिसंबर 2021 में हुई।

चीफ ऑफ़ डिफेन्स स्टाफ (CDS) Bipin Rawat हेलीकाप्टर दुर्घटना में हुई मौत !
चीफ ऑफ़ डिफेन्स स्टाफ (CDS) Bipin Rawat हेलीकाप्टर दुर्घटना में हुई मौत !

CDS Bipin Rawat की मिलिट्री करियर

CDS रावत ने अपनी मिलिट्री करियर की शुरुवात 16 दिसंबर 1978 में 5TH बटालियन 11th गोरखा राइफल्स से की। 17 दिसंबर 2016 को भारत सरकार ने CDS रावत को चीफ ऑफ़ आर्मी स्टाफ के पद पर नियुक्त किया। इसी के साथ वे ऐसे तीसरे अफसर गोरखा ब्रिगेड के बने जिन्होंने चीफ ऑफ़ आर्मी स्टाफ  के पद पर नियुक्त किये गए।

इसी तरह के देश विदेशो के खबरों के लिए बने रहिये Mihi News पर। नज़र सब पर खबर आप तक !!

इसे भी पढ़े:OMICRON CORONA VIRUS VARIANT दिल्ली के एयरपोर्ट्स पर बढ़ा दी है…

इसे भी पढ़े: NTPC रिजल्ट CBT-II डेट (CBT-2 CEN-01/2019 हुआ निर्धारित

Advertisement
मेरा नाम समीर कुमार है और मैं मिही न्यूज में आर्टिकल लेखक हूं मुझे उम्मीद है कि आपको मेरा यह लेख पसंद आया होगा । मेरे लेख के संबंध में आपके पास कोई सुझाव या शिकायत हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here