Pappu Yadav दरभंगा के DMCH अस्पताल से सीधे Patna आ सकते हैं
Pappu Yadav दरभंगा के DMCH अस्पताल से सीधे Patna आ सकते हैं
Advertisement

दरभंगा के डीएमसीएच (DMCH )अस्पताल में भर्ती पप्पू यादव (Pappu Yadav)को जल्द पटना रेफर किया जा सकता है बेहतर इलाज के लिए पप्पू यादव के समर्थकों ने उन्हें पटना रेफर करने की मांग की गुरुवार देर रात जब पप्पू यादव की पत्नी रंजीत रंजन दरभंगा के डीएमसी अस्पताल पहुंची उन्होंने भी अस्पताल की बदहाली को देखते हुए चिंता जाहिर की थी खुद पप्पू भी अस्पताल की बदहाली का जिक्र करते रहे है #PappuYadav

Advertisement

 

Pappu Yadav दरभंगा के DMCH अस्पताल से पारस लाये गए। 

पप्पू यादव के टि्वटर हैंडल से शुक्रवार को एक वीडियो जारी कर कहा गया है कि दरभंगा का डीएमसीएच अस्पताल में जांच की व्यवस्था भी नहीं है इसलिए बेहतर उपचार के नाम पर पहले उन्हें वीरपुर जेल से दरभंगा के डीएमसीएच अस्पताल लाया गया तो जांच के लिए दरभंगा के ही निजी अस्पताल पारस लाया गया है बता दें कि जांच के बाद पप्पू को वापस डीएमसीएच भेज दिया गया लेकिन पप्पू यादव के निजी अस्पताल में जांच कराने ले जाने पर अब ना सिर्फ उनके समर्थक डीएमसीएच के लचर डीएमसीएच पर सवाल उठा रहे हैं बल की बेहतर इलाज के लिए जल्द से जल्द पटना रेफर करने की भी मांग कर रहे हैं

वहीं अस्पताल अधीक्षक मणि भूषण शर्मा ने कहा कि पप्पू यादव का इलाज दरभंगा में होगा या पटना में इसका फैसला मेडिकल बोर्ड की टीम करेगी शुक्रवार शाम को ही मेडिकल बोर्ड की टीम बैठेगी और उस पर फैसला लिया जाएगा अगर मेडिकल बोर्ड की टीम को लगता है कि डीएमसीएच (DMCH ) अस्पताल में पर्याप्त सुविधाएं नहीं है तो पप्पू यादव को जल्द से जल्द पटना की किसी अस्पताल में रेफर किया जा सकता है

 

इसे भी पढ़े :- अब Kangana Ranaut हुईं COVID-19 Positive, घर में Quarantine

इसे भी पढ़े :- ऑक्सीजन–दवाई पर जनता को लूटने वालों के खिलाफ योगी पुलिस का एक्शन

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here