देश में जारी है कोरोना की जंग : ना ले हलके में इसे, मास्क का पहनना है जरुरी।।
देश में जारी है कोरोना की जंग : ना ले हलके में इसे, मास्क का पहनना है जरुरी।।
Advertisement

इंडिया : स्वस्थ एवं परिवार बिकास मंत्रालय के अनुसार अभी कोरोना का खतरा खत्म नहीं हुआ है इसे हलके में न ले जनता। हालाकि आपको बता दे पुरे भारत में कोरोना वक्सीनशन ड्राइव तेज़ रफ़्तार से सफलतापूर्वक आगे बढ़ रहा है, अभी तक कुल 42.78 CR वक्सीनशन के डोज़ दिए जा चुके है पुरे नेशनवाइड वक्सीनशन ड्राइव के अंतर्गत।

कोरोना वक्सीनशन ड्राइव

अभी तक कुल 3,05,03,166 कोरोना मरीज़ कोरोना से रिकवर हो चुके है।  इस अनुसार भारत की कोरोना से रिकवरी दर है 97.35% जोकि बहुत ही बेहतर है।

Advertisement

आकड़ो की बात करे तो बीते 24 घंटो में कुल 35,087 मरीज़ कोरोना से रिकवर हुए है।

पिछले 24 घंटो के रिपोर्ट के अनुसार कुल 39,097 नए कोरोना के मामले सामने आये है।

पुरे भारत देश में एक्टिव कोरोना केसेस की बात करे तो  4,08,977 कोरोना मरीज़ इस महामारी से जूझ रही है। जोकि पुरे केस का 1.31 % है

साप्ताहिक नए केसेस  तुलना करे तो इस सप्ताह पाजिटिविटी रेट 5 % से निचे है जोकि है 2.22 % है।

रोजाना पाजिटिविटी रिपोर्ट की बात करे तो वो है 2.40%, जोकि 3% से निचे है पीछे लगातार 33 दिनों से।

भारत सरकार ने वाकई वक्सीनशन ड्राइव को सक्सेस्फुल बनाने के लिए पुरे एड़ी चोटी का जोड़ लगाए हुए है।  जोकि बहुत ही अनिवार्य है आने वाले तीसरे व डेल्टा कोरोना वैरिएंट से लड़ने में।

कोरोना जाँच  की रफ़्तार भी तेज़ कर दी गयी है और अभी तक कुल 45.45 cr टेस्ट  चुके है।

हलाकि आपको बता दे इस कोरोना से बचना है तो सावधानी हमेसा बरतनी पड़ेगी। हमेसा मास्क का उपयोग करे , कुछ अंतराल पर अपने हाथ को अल्कोहल बेस्ड सांइटिज़ेर या साबुन से हाथ धोते रहे , भीड़ से दूर रहे , जब तक जरुरी न हो बाहर न निकले।

इसी तरह के देश विदेशो के खबरों के लिए बने रहिये Mihi News, नज़र सब पर खबर आप तक !!

 

इसे भी पढ़े: क्या है Hallo App की खासियत, Developer का दावा आपके फोन…

इसे भी पढ़े: Amazon Prime Day 2021: ऑनलइन शॉपिंग करने वालो के लिए खुश…

 

 

Advertisement
मेरा नाम समीर कुमार है और मैं मिही न्यूज में आर्टिकल लेखक हूं मुझे उम्मीद है कि आपको मेरा यह लेख पसंद आया होगा । मेरे लेख के संबंध में आपके पास कोई सुझाव या शिकायत हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here