नौबतपुर के जमलपुरा पंचायत के नव निर्वाचित वार्ड सदस्य की गोली मारकर हत्या
नौबतपुर के जमलपुरा पंचायत के नव निर्वाचित वार्ड सदस्य की गोली मारकर हत्या
Advertisement

बिहार: नौबतपुर के जमलपुरा पंचायत के नव निर्वाचित वार्ड सदस्य की गोली मारकर हत्या कर दी गई नौबतपुर थाना क्षेत्र के जमलपुरा पंचायत के लोदीपुर गाँव मे बारात से घर जा रहे नव निर्वाचित वार्ड सदस्य संजय वर्मा (40 वर्ष) की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की खबर सुनते ही पुरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई घटना के समय संजय वर्मा गाँव के ही एक शादी समारोह में थे। प्रशासन मौके पर पहुँच जाँच में जुटी है।

नौबतपुर के जमलपुरा पंचायत के नव निर्वाचित वार्ड सदस्य की गोली मारकर हत्या -2
नौबतपुर के जमलपुरा पंचायत के नव निर्वाचित वार्ड सदस्य की गोली मारकर हत्या -#NaubatpurNews #BihtaNews

इसे भी पढ़े : UP: Kanpur Dehat के थाने इंचार्ज गोद में बच्चा लिए पिता को पीटता रहा

Advertisement

नौबतपुर के जमलपुरा पंचायत के नव निर्वाचित वार्ड सदस्य शादी में शमिल होने जा रहे थे 

बताया जा रहा है की लोदीपुर गांव में ही बीनू मिस्त्री के या बारात आई थी उस शादी में संजय वर्मा को भी न्योता था संजय वर्मा उस शादी में शामिल होने के के लिए अपने घर से करीब 200 मीटर निकले ही थे तभी अपराधियों ने पहले से घात लाये बैठे थे अपराधियों ने संजय वर्मा  को सिर के पीछे से गोली मर दी सिर में गीली लगने के कारण संजय वर्मा वही गिर पडे और उनकी मैके पर ही मौत हो गई शादी में पटके और म्यूजिक के आवाज के कारण गोली की आवाज कोई सुन नहीं पाया।

थोड़ी देर बाद उसी गली से गुजर रहे एक ग्रामीण की नजर जमीन पर गिरे संजय वर्मा पर  पड़ी तो वो जोर-जोर चिल्ला कर शोर मचाया तो आसपास के लोग वहा जुट गए और पुलिस को खबर दी गई. थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। उन्होंने बताया कि घटना को किन लोगों ने और किन कारणों से अंजाम दिया गया है। जाच की जा रही है।

#NaubatpurNews #BihtaNews

इसे भी पढ़े : UP: Kanpur Dehat के थाने इंचार्ज गोद में बच्चा लिए पिता को पीटता रहा

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here