पटना के चिलबिली गांव : बिहार में शराब से बहुत सारे लोग की जान जा रही है इसी बीच पटना से खबर आ रही है पटना के फुलवारी पंचायत में (Chilbilli News) चिलबिली गांव के एक युवक अजय कुमार की शराब पीने से मौत हो गई हालांकि यह पूरी तरह से नहीं कहा जा सकता कि उनकी मौत शराब पीने से हुई है दरअसल अजय कुमार 22 जनवरी 2022 को शराब पीकर अपने घर कि छत पर घूम रहे थे और अचानक उनका बैलेंस बिगड़ गया जिस कारण से वह छत से नीचे गिर गए और उनकी मौत हो गई।
जब अजय कुमार छत से गिरे उनके घर वालों ने आनन-फानन में नजदीकी डॉक्टर के पास उनके उपचार के लिए गए पर डॉक्टर ने उनकी स्थिति को देखकर उपचार करने से मना कर दिया और उन्हें किसी बड़े हॉस्पिटल में जाने की सलाह दी रात के तकरीबन 10:30 से 11:00 के बीच घरवालों ने मोटरसाइकिल पर उन्हें पटना के अनिसाबाद स्थित (SS Hospital) हॉस्पिटल में लेकर के गए पर वहा भी डॉक्टर उनकी स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच जाने की सलाह दी लेकिन पीएमसीएच डॉक्टरों ने बचा नहीं पाए और डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पटना के चिलबिल्ली गांव के आसपास अक्सर शराब आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं
बता दें कि नीतीश कुमार के लाख कोशिशों के बावजूद बिहार में अवैध शराब धड़ल्ले से बिक रहे हैं चाहे वह शराब देशी हो या विदेशी हम बात करें चिलबिली गांव (Chilbili Village) के तो इस गांव के आसपास में लोगों को आसानी से देसी और विदेशी दोनों शराब उपलब्ध हो जाते हैं शराबबंदी का फायदा उठाकर शराब माफिया नकली शराब का निर्माण करते हैं और उन्हें मार्केट में बेचते हैं
हालांकि ऐसा देखा गया है कि समय-समय पर इस इलाके के थाना प्रभारी पटना के चिलबिली गांव (Chilbili Village) आकर मोयना करते हैं और छापेमारी करते हैं पर अब तक मिली जानकारी के अनुसार उन्हें इस इलाके में शराब बनाने और बेचने का कोई सबूत नहीं मिला है और ना ही कोई कार्रवाई हो पाई है
इसे भी पढ़े :
शराबबंदी कानून में संशोधन क्यों जरूरी है समझिए आसान शब्दों में