बिहार : एक ओर जहां सम्पूर्ण विश्व कोरोना महामारी से लड़ रहा है वही दूसरी तरफ अपराधी प्रवृति वाले असामाजिक तत्वों का का तांडव लगातार जारी है। ताजा मामला बिहार की राजधानी पटना से सामने आया है जहां पर फिरौती उगाही के इरादे से एक अपहरण को अंजाम दिया गया। हालांकि पटना पुलिस की मुस्तैदी और तीव्र कार्य क्षमता की वजह से ना सिर्फ अपराधियो को धर दबोचा गया बल्कि अपहृत बालक को भी सकुशल बरामद कर लिया गया।
दरअशल राजधानी पटना के मैथियापुर निवासी सुधीर कुमार के पुत्र आयुष भारद्वाज का कुछ अपराधियो द्वारा अपहरण कर लिया गया और परिजनों से 1.5 लाख रुपये का फिरौती भी मांगा गया।
पटना पुलिस तुरंत हरक्क्त में आई
डरे हुए पिता ने पुत्र मोह में अपराधियों द्वारा दिये गए अकाउंट नंबर पर 30000 रुपये ट्रांसफर भी कर दिया परंतु बाद में जैसे ही मामले की भनक प्रशासन को लगी पटना पुलिस तुरंत हरक्क्त में आते हुए एक एसआइटी का गठन कर दिया। धीरज कुमार के नेतृव में गठित टीम ने जांच आरम्भ कर दिया इसी दौरान पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली कि रूपस पुर के रामजयपाल नगर के एक अपार्टमेंट में कुछ लोग अपहृत बालक से साथ छिपे हुए हैं।
टीम ने योजनाबद्ध तरीके से छापेमारी कर महज 24 घंटो के अंदर न सिर्फ अपहृत आयुष भारद्वाज को सकुशल बरामद किया बल्कि सभी 6 अपराधियो को गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गाये अपराधियों में उत्तर प्रदेश गाजीपुर के रहनेवाले अंकुर कुमार के साथ बिरजू, रितेश, आदर्श ,अमित और अभिनाश शामिल है.
सभी पटना में किराए के मकान में अलग अलग जगह रहकर अपराध करतें है. इस मामले में प्रशिक्षु डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया कि हमें गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि शाहपुर थाना क्षेत्र के मठियापुर गाँव से आयुष भारद्वाज पिता सुधीर कुमार को कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा अपहरण कर लिया गया है. इसके एवज में पैसे की मांग किया जा रहा है. सूचना के मुताविक थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपहरण में शामिल छः अपराधकर्मी को रूपसपुर थानान्तर्गत एक अपार्टमेंट से पकड़ा गया और अपहृत आयुष भारद्वाज को सकुशल बरामद किया गया.
इसे भी पढ़े :- 1 जून से आपकी जेब से जुड़ी चीजों में होंगे बड़े बदलाव!
इसे भी पढ़े :- बिहार में एक बार फिर से बढ़ सकता है लॉकडाउन, कल लिया जयेगा फैसला।।