Advertisement

पटना: कोरोना जनित महामारी ने अब बिहार को पूरी तरह से अपने गिरफ़्त में लिया है| अब तो प्रति दिन 10000 के रेशियो से नए संक्रमितो की पहचान की जा रही है| अगर बात आज की करें तो आज भी बिहार में COVID-19 के शिकार बने लोगो की संख्या 11489 तक पहुँच गई| इसमें सर्वाधिक संक्रमित पटना में पाए गए जहाँ पर गुरूवार को आंकड़े जारी होने तक कुल 2643 COVID-19 संक्रमितों की पहचान की गई| बताते चले की बुधवार को भी सूबे में रिकॉर्ड 12222 नए मरीज़ मिले थे|

Mihi Enterprises Ad
उधर बिहार स्वस्थ्य विभाग के हवाले से बिहार सरकार डरावने संकेत देते हुए कहा है बिहार में नए COVID- 19 संक्रमित मरीज़ो की संख्या में तेजी से इज़ाफा होने की उम्मीद है| सरकार ने यह जानकारी पटना उच्च न्यायालय को यह जानकारी देते हुए बताया है की बिहार में मात्र 10 दिनों के भीतर नए संक्रमितों की संख्या 2 लाख से भी अधिक हो सकते है| यदि ऐसा हुआ तो बिहार में एक्टिव केसों की संख्या में गंभीर रूप से इज़ाफा होगा और यह संख्या डेढ़ लाख के ऊपर भी जा सकती है| फिलहाल राज्य में एक्टिव केसों की संख्या 69898 है|

Advertisement

ये है 22 अप्रैल को जारी की गई लिस्ट

22 तारीख को कोरोना अपडेट
22 अप्रैल का कोरोना संक्रमितो की जिलावर सूची (स्वास्थ्य विभाग बिहार द्वारा जरी)

 

इसे भी पढ़े :- युवक ने लॉटरी के चाकर में 500 रुपये गवाए

इसे भी पढ़े :- WhatsApp के iOS यूजर्स को जल्द मिलेंगे ये काम के फीचर्स,

Advertisement
हेलो दोस्तों मेरा नाम स्वाति कुमारी है। मैं मिही न्यूज में जूनियर आर्टिकल राइटर हूं मुझे उम्मीद है कि आपको मेरा यह लेख पसंद आया होगा । मेरे लेख के संबंध में आपके पास कोई सुझाव या शिकायत हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here