बिहार : बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है पूर्ब मंत्री बिना शाही के होंडा शोरूम के असिस्टेंट मैनेजर से अटल पथ पर दिन दहाड़े 45 लाख रुपये की लूट हो गई। पटना पुलिस और शोरूम के असिस्टेंट मैनेजर संजीव कुमार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार दोपहर 2:57 में मंत्री का असिस्टेंट मैनेजर संजीव कुमार अपने एक साथी के साथ ₹45 लाख रुपए पूर्व मंत्री की न्यू पाटलिपुत्र स्थित घर से लेकर चला था
उजले रंग की कार से आर ब्लॉक(R Block) जाना था वहाँ सोन भवन के पास स्थित बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच में रुपए जमा कराने थे कार में संजीव के साथ उसका एक साथ स्टाफ और ड्राइवर चंदन शर्मा भी था
कार में कुल तीन लोग सवार थे !
उस कार में कुल तीन लोग कार में थे संजीव कुमार के अनुसार वो न्यू पाटलिपुत्र से अटल पथ पर आये कार जब उदय चौक के पास पहुंची ही थी अभी अचानक एक मोटरसाइकल ड्राइवर के साइड सट गई इस के बाद बाइक सवार ने बाइक में स्क्रेच लगने की बात कह कर जबरन कार को रुकवा लिया
और बाइक सवार ड्राइवर से बहस करने लगा इसी बिच दो बाइक पर सवार चार और अपराधी वहाँ पहुंच गये सभी ने मिल कर कार को रोक लिया फिर बदमाशों ने पिस्टल निकाल ली इस के बाद पिस्टल का डर दिखा कर बदमाशों घटना को अंजाम दिया और कैश से भरे झोला ले कर फरार हो गए।
पटना में 45 लाख रुपये की लूट को 6 अपराधियों ने दिया अंजाम !
मिली जानकारी के अनुसार 6 अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया पुलिस को सुचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई पुलिस ने कैश दर्ज कर दिया है
और न्यू पाटलिपुत्र से अटल पथ के वारदात स्थल तक की सारी CCTV कैमरा की फुटेज को खंगाला जा रहा है। CCTV फुटेज के जरिये पता लगाने की कोशिश की जा रही है की अपराधी संजीव कुमार के पीछे कहाँ से लगे थे
इस वारदात के बाद ही कहना हरगिज गलत नहीं होगा कि एक बार बिहार में क्राइम ग्राफ बढ़ रहा है और एक बार फिर अपराधी बेखौफ नजर आ रहे हैं
इसे भी पढ़े: राष्ट्रपति का तीन दिन का बिहार दौरा हुआ खत्म, लौटने से पहले किया धार्मिक स्थलों के दर्शन !!
इसे भी पढ़े: Fast Free : बिहार में पकड़ तेज करते जा रहा है ऑनलाइन ग्रोसरी डेलिवेरी का बिजनेस !