ताइवान ने तो भारत का दिल जीत लिया
ताइवान ने तो भारत का दिल जीत लिया
Advertisement

इंडिया : करोना से मची तबाही के बीच ताइवान ने भारत के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है ताइवान ने भारत को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और सिलेंडर भेजे हैं इन लॉजिस्टिक के ऊपर हर जगह कागज के पन्नों पर लिखा है लव फ्रॉम ताइवान, ताइवान के मिनिस्ट्री ऑफ फॉरेन अफेयर्स ने इसे लेकर ट्वीट भी किया और लिखा किए जो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और सिलेंडर है यह ताइवान से प्रेम है भारत के लिए आगे भी और मदद भारत के लिए रास्ते में है #IndiaStayStrong

आपको बता दें कि भारत जो कुछ महीने पहले तक महत्वपूर्ण कई देशो को करोना का टिका भेज रहा था वही आज करोना की दूसरी लहार का मार झेल रहा है। भारत के विदेश सचिव हर्षवर्धन सिंगला के अनुसार 40 से अधिक देश भारत को सहायता देने के लिए आगे आए हैं सिंगला के अनुसार 2000 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स और 500 ऑक्सीजन सिलेंडर सहित ऑक्सीजन बनाने वाले उपकरणों की एक बहुत बड़ी खेप अमेरिका से भी आ रही है। 

Advertisement

ये ऑक्सीजन उपकरण कितनी ऑक्सीजन बना सकती है ?

जिसकी 2 करोड़ 80 लाख लीटर ऑक्सीजन बनाने की क्षमता है वह कहते हैं कि से विकसित देश ही नहीं बल्कि वर्सेस बांग्लादेश भूटान जैसे पड़ोसी देश में जो भी संभव हो सकता है वह सहायता देने के लिए आगे आए हैं उनके अनुसार भारत को खाड़ी के देश यूएई बहरीन कतर सऊदी अरब ऑस्ट्रेलिया न्यूजीलैंड और भौगोलिक रूप से दूर ब्रुनेई जैसे देशों से सहायता रही है इसके अलावा यूरोप के देशों ने भी मदद देने का वायदा किया है।

विदेश सचिव के अनुसार दुनिया भर के अलग-अलग स्रोतों से सारे 550 ऑक्सीजन पैदा करने वाले संयंत्र भारत में आने वाले हैं उन्होंने कहा है कि इनमें से कुछ संयंत्र खरीदे जा रहे हैं जबकि कुछ कॉरपोरेट्स सरकारों निजी व्यक्तियों और सामुदायिक संगठनों की ओर से दिए जा रहे हैं उनके मुताबिक भारत को चार हजार ऑक्सीजन कंसंट्रेटर 10000 ऑक्सीजन सिलेंडर और 17 ऑक्सीजन क्रायोजेनिक टैंकर मिल रहे हैं जिनमें से कुछ पहले ही थाईलैंड और सिंगापुर जैसे देशों से भारतीय वायुसेना ला चुकी है।

अमेरिका की ये कंपनी देगी भारत को रेमेडिसविर दवा।

भारतीय विदेश मंत्रालय के अनुसार अमेरिकी दवा बनाने वाली कंपनी Gilead Sciences ने भारत को रेमेडिसविर दवा की 4.5 लाख खुराक देने की पेशकश की है भारत में समय रेमेडिसविर की काफी मांग है और हर जगह इस की किल्लत महसूस की जा रही है ऐसे में ये तमाम खबरें आप को थोड़ी सुकून जरूर दे गी। 

इसे भी पढ़े :- टीवी न्यूज एंकर रोहित सरदाना अब नहीं रहे

इसे भी पढ़े :- इज़रायल आया भारत के लिए आगे, रूस और मॉरिशस से भी पहुँची राहत सामाग्री

Advertisement
मेरा नाम समीर कुमार है और मैं मिही न्यूज में आर्टिकल लेखक हूं मुझे उम्मीद है कि आपको मेरा यह लेख पसंद आया होगा । मेरे लेख के संबंध में आपके पास कोई सुझाव या शिकायत हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here