युवक ने लॉटरी के चक्कर में ₹5000 गवाएं।
युवक ने लॉटरी के चक्कर में ₹5000 गवाएं।
Advertisement

युवक ने लॉटरी के चक्कर में ₹5000 गवाएं।

पटना : एक युवक ने लॉटरी के चक्कर में ₹5000 गवाएं ये खबर है पटना में निवासी रंजीत कुमार पुत्र – जितेंद्र राम बीते दिनों रंजीत कुमार के पास किसी अज्ञात व्यक्ति का कॉल आया कॉल करने वाले व्यक्ति ने रंजीत कुमार को बताया की उनका ₹5000 का लॉटरी लगा है

युवक ने लॉटरी के चक्कर में ₹5000 गवाएं।
युवक ने लॉटरी के चक्कर में ₹5000 गवाएं।

क्यों की आप ने अभी कुछ दिन पहले फोनपे ऍप्लिक्शन अपने फ़ोन में इंस्टाल किया है तो आप को लकी ड्रॉ के तहत ये लॉटरी लगा है युवक ये बात नूं कर कॉल करने वाले व्यक्ति पर विश्वास कर लिया और उसके द्वारा भेजे गाइये लिंक कर क्लिक कर दिए और UPI पिन को भी डाल दिया पिन डालते ही युवक के बैंक अकाउंट से 5000 रुपये काट गया |

Advertisement

उस के बाद रंजीत कुमार ने उस व्यक्ति को बार बार कॉल किया पर उस ने कॉल नहीं उठाया अब रंजीत कुमार को ये पता काल चूका था की उनके साथ फ्रॉड हो चूका है कॉल करने वाला अपने काम को अंजाम दे चूका है आनन फानन में युवक अपने डेबिट कार्ड को ब्लॉक करवाया और साये UPI एप्लीकेशन को अनइंस्टाल कर दिया हाला की इस मामले में कोई भी पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं करवाया गया है

जब मिहि न्यूज़ के संवाददाता! समीर कुमार ने युवक से बात  की तो युवक में बताया की इस तरह के  साथ ये फ्रॉड के बारे में उन को पूरी जानकारी थी की आज कल बहुत सारे केस आ रहे है पर उनका कहना था की चुकी मै फोनपे हल में ही यूज़ कर रहा हूँ तो हो सकता है की ये सही हो और कॉल करने वाले ने भुझे ये बोला था की आप ने अप्प की हल में ही इंस्टॉल किया है उस के कारण ये लॉटरी आप को लगी है |

इसे भी पढ़े :- WhatsApp के iOS यूजर्स को जल्द मिलेंगे ये काम के फीचर्स,

इसे भी पढ़े :- अमेरिका बोला चीन – पाक में पीएम मोदी का खौफ

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here