युवक ने लॉटरी के चक्कर में ₹5000 गवाएं।
पटना : एक युवक ने लॉटरी के चक्कर में ₹5000 गवाएं ये खबर है पटना में निवासी रंजीत कुमार पुत्र – जितेंद्र राम बीते दिनों रंजीत कुमार के पास किसी अज्ञात व्यक्ति का कॉल आया कॉल करने वाले व्यक्ति ने रंजीत कुमार को बताया की उनका ₹5000 का लॉटरी लगा है

क्यों की आप ने अभी कुछ दिन पहले फोनपे ऍप्लिक्शन अपने फ़ोन में इंस्टाल किया है तो आप को लकी ड्रॉ के तहत ये लॉटरी लगा है युवक ये बात नूं कर कॉल करने वाले व्यक्ति पर विश्वास कर लिया और उसके द्वारा भेजे गाइये लिंक कर क्लिक कर दिए और UPI पिन को भी डाल दिया पिन डालते ही युवक के बैंक अकाउंट से 5000 रुपये काट गया |
उस के बाद रंजीत कुमार ने उस व्यक्ति को बार बार कॉल किया पर उस ने कॉल नहीं उठाया अब रंजीत कुमार को ये पता काल चूका था की उनके साथ फ्रॉड हो चूका है कॉल करने वाला अपने काम को अंजाम दे चूका है आनन फानन में युवक अपने डेबिट कार्ड को ब्लॉक करवाया और साये UPI एप्लीकेशन को अनइंस्टाल कर दिया हाला की इस मामले में कोई भी पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं करवाया गया है
जब मिहि न्यूज़ के संवाददाता! समीर कुमार ने युवक से बात की तो युवक में बताया की इस तरह के साथ ये फ्रॉड के बारे में उन को पूरी जानकारी थी की आज कल बहुत सारे केस आ रहे है पर उनका कहना था की चुकी मै फोनपे हल में ही यूज़ कर रहा हूँ तो हो सकता है की ये सही हो और कॉल करने वाले ने भुझे ये बोला था की आप ने अप्प की हल में ही इंस्टॉल किया है उस के कारण ये लॉटरी आप को लगी है |
इसे भी पढ़े :- WhatsApp के iOS यूजर्स को जल्द मिलेंगे ये काम के फीचर्स,
इसे भी पढ़े :- अमेरिका बोला चीन – पाक में पीएम मोदी का खौफ