Railway recruitment board: railway recruitment board के notice no- CEN 01/2019 के अनुसार २०१९ में विभिन्न पदो पर आवेदन स्वीकार किया जिसकी पहली चरण कि परीक्षा 28 दिसम्बर 2020 से शुरू हो गई थी और छठा चरण 28 मार्च 2021 तक चली फिर कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण अंतिम चरण को पोस्टपोन कर दिया गया।
1 जुलाई 2021 को RRB railway recruitment board के वेबसाइट पर नोटिफिकेशन अपलोड किया गया जिसके अनुसार अंतिम और सातवा चरण की परीक्षा 23, 24, 26 और 31 जुलाई 2021 तक होगी जिसमे लगभग 2.78 लाख कैंडिडेट्स भाग लेंगे।
E-call letter आप एग्जाम से चार दिन पहले डाउनलोड कर सकते है। जरूरत की इंटिमेशन सभी कैंडिडेट्स को मोबाइल न पे जायेगा जो की रजिस्ट्रेशन के समय दिया गया होगा।
एग्जाम सेंटर पर फेस मास्क mask के बिना प्रवेश वर्जित रहेगा। पूरे परीक्षा के दौरान आपको अपना फेस मास्क लगाए रखना है सिवाय जब आपका photo capturing हो उस वक्त सिर्फ आपको मास्क हटाना होगा।
किसी भी तरह की इलेक्ट्रॉनिक गैजेट का सेंटर में ले जाना वर्जित है अतः ऐसा करते पाए जाने पर कैंडिडेट की मान्यता रद्द कर दी जाएगी।
क्या है ये NTPC वेकेंसी?
NTPC का मतलब है Non technical popular categories रेलवे बोर्ड के लिए यह ज्यादातर ग्रुप C और ग्रुप D के पदो के लिए नियुक्ति करता है जैसे की Commercial apprentice, goods guard, Traffic apprentice, assistant station master इत्यादि।
NTPC का काम है भरती प्रक्रिया को आसान बनाना है ।
नई बहाली चाहे केंद्र सरकार की हो या राज्य सरकार से जुड़ी जानकारियों को जानने के लिए पढ़ते रहिए mihi news, नजर सब पर खबर आप तक
इसे भी पढ़े: लगातार बढ़ते डीजल- पेट्रोल के दाम, नितिन गडकरी का आया बड़ा ऐलान
इसे भी पढ़े: 1983 के World Cup विजेता, टीम India के बल्लेबाज यशपाल शर्मा का आज निधन!
इसे भी पढ़े: केंद्र सरकार ने दी मंजूरी, गोपालगंज सबेया हवाई अड्डे से अब जल्द ही उड़ान भरेंगी हवाई जहाजे