Beltron DEO 2019 के पास आउट कैंडिडेट्स को अभी तक नहीं मिली जोइनिंग
Beltron Deo News: बिहार सरकार ने मानो युवाओ के रोजगार के नाम पर जैसे कान अपने बंद कर लिए हो। पहले से ही रोजगार के मामले में हमारे बिहार राज्य का प्रदर्शन न्यूनतम श्रेणी में आता है। जिसके वजह से यहाँ के युवा वर्ग काम के तलाश में दूसरे राज्यों में जाते है। वही दूसरी और सरकार की अगर कोई बहाली आती है तो उसके लिए भी काफी मसक्कत करनी पड़ती है हमारे युवा वर्ग को। चाहे वह BSSC की Vacancy हो या कोई संविदा की नौकरी। इसी तरह की बहाली निकली गई बिहार के BSEDC (Bihar State Electronic Development Corporation Ltd) संस्था के द्वारा।
जो बिहार सरकार के परियोजनाओं में कंप्यूटर और आईटी से जुडी सेवा से सम्बंधित आउटसोर्स का काम करती है। BSEDC के चेयरमैन IAS संतोष कुमार मॉल है। यह संस्था बिहार सरकार के आदेशानुसार काम करती है। जिसके तहत 2019 में Beltron या BSEDC ने Data Entry Operator की Vacancy निकलते हुए मार्च 2019 में रजिस्ट्रेशन का लिंक जारी किया। जिसके लिए अभ्यर्थियों को 1050 रुपए का रजिस्ट्रेशन चार्ज भी चुकाना पड़ा। जिसका एडमिट कार्ड नवंबर 2019 में देते हुए दिसंबर में परीक्षा CBT करा दी गई। Beltron DEO News
इसे भी पढ़े:NTPC ग्रुप D रिजेक्टेड अभ्यर्थियों के मॉडिफिकेशन डेट्स हुए जारी !

Beltron Deo की रजिस्ट्रेशन 2019 मार्च में जारी हुई थी, Beltron Deo News
27 जनवरी 2020 को MCQ CBT परीक्षा में उत्तीर्ण बच्चो का रिजल्ट आउट कर दिया गया जिसमे लगभग 14000 बच्चे उत्तीर्ण हुए। इसके बाद फरबरी 2020 में टाइपिंग टेस्ट के एडमिट कार्ड का लिंक दे दिया गया था। जिसका रेसुल्ती मार्च में रिलीज़ कर दिया गया। पुरे चरणों की बात करे तो कुल 7311 बच्चो को चुनाव किया गया। 22 मार्च 2020 में लॉक डाउन होने से सभी चीज़े ठप पड़ गया। सरकार ने अपने काम में हरकत लाते हुए सितम्बर 2020 में EKYC का लिंक जारी किया। जिसमे अभ्यर्थियों को अपने डाक्यूमेंट्स को Digitally अपलोड करना था। Beltron DEO News
इसे भी पढ़े: NTPC रिजल्ट CBT-II डेट (CBT-2 CEN-01/2019 हुआ निर्धारित
कैंडिडेट्स (Candidates) काट चुके है सेकड़ो बार बेल्ट्रॉन (Beltron) दफ्तर के चक्कर ! Beltron DEO News
कई बार अभियर्थियों के बेल्ट्रॉन दफ्तर के बहार धरना देने के बाद सरकार ने कुछ अभ्यर्थियों का जोइनिंग दिया। अभी भी लगभग आधे से ज्यादा अभियर्थियों की जोइनिंग बाकि है। अभ्यार्थी रोजाना BSEDC Beltron DEO News के दफ्तर के चक्कर काटते है। अभ्यर्थियों का कहना है की यहाँ बैठे अधिकारी का बस एक लाइन का जवाब रहता है की “नोटिस देखते रहिये जैसे ही कोई अपडेट आएगी आपको जानकारी मिल जाएगी”।
इसमें कई बार सरकारी अधिकारियो को भी पत्र लिखा गया पर अभी तक कोई सुनवाई नहीं आयी। पास आउट कैंडिडेट्स का यह भी कहना है की कम से कम पैनल बना दिया जाये ताकि हम अभ्यार्थीयो को ज्ञात हो जाये की हमारी जोइनिंग किस डिपार्टमेंट में होगी।
इसी तरह के देश विदेशो के खबरों के लिए बने रहिये Mihi News पर। नज़र सब पर खबर आप तक !!
इसे भी पढ़े:OMICRON CORONA VIRUS VARIANT दिल्ली के एयरपोर्ट्स पर बढ़ा दी है…
इसे भी पढ़े:Rohit Sharma बने इंडिया टीम के नए कप्तान, Latest News