श्वेता तिवारी की सिजलिंग फोटो देख उनके एक्स हस्बैंड राजा तिवारी भी नहीं रोक पाए खुद को 1
श्वेता तिवारी की सिजलिंग फोटो देख उनके एक्स हस्बैंड राजा तिवारी भी नहीं रोक पाए खुद को 1
Advertisement

श्वेता तिवारी की फोटो: श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) को आज कौन नहीं जानता स्वेता इन दिनों अपने फोटोशूट को लेकर चर्चा में बनी हुई है। श्वेता ने अपनी जर्नी टीवी से शुरू की थी श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) प्रेरणा के किरदार में घर-घर में अपनी एक अलग छाप छोड़ने वाली श्वेता तिवारी डेले शॉप से लेकर बॉलीवुड का फिल्मो में अपने काम का जलवा दिखाया है। श्वेता जब खुद को फिट करके इंडस्ट्री में कम बैक किया था।

तो सबके होश पाकथा कर दिया था दरअसल 41 वर्षीय (shweta tiwari age) जब श्वेता तिवारी ने अपने आप को फिट करके कमबैक किया तो वह और बला की खूबसूरत दिख रही थी श्वेता तिवारी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं कुछ दिन पहले अपनी बेटी के साथ एक वीडियो पोस्ट किया था

Advertisement
श्वेता तिवारी की सिजलिंग फोटो देख उनके एक्स हस्बैंड राजा तिवारी भी नहीं रोक पाए खुद को
श्वेता तिवारी की सिजलिंग फोटो देख उनके एक्स हस्बैंड राजा तिवारी भी नहीं रोक पाए खुद को

जिसमें वह अपनी बेटी के साथ डांस करते नजर आई थी यह वीडियो उनके फैन को काफी पसंद आई थी और उस समय भी स्वेता तिवारी चर्चा का विषय बन गई थी

इसे भी पढ़े : Pawan Singh VS Khesari Lal Yadav आखिर क्यों ढोंग कर रहे है?

राजा चौधरी ने Shweta Tiwari के इंस्टाग्राम पर फोटो पर क्या कहा !

और आज एक बार फिर श्वेता ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट करके अपने फैन का ही नहीं बल्कि अपने एक्स हस्बैंड राजा चौधरी (Raja Chaudhary) का भी ध्यान अपनी ओर खींचने पर मजबूर कर दिया

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shweta Tiwari (@shweta.tiwari)

श्वेता तिवारी हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने ​सिजलिंग फोटोशूट की तस्वीर को पोस्ट की है और इस तस्वीर में श्वेता पीले कलर की साड़ी पहनकर फोटोशूट करवाई है श्वेता इस फोटो में जाली दार ब्लाउज पहनी है जो गोल्डन लेस से डेकोरेट है इस साड़ी में श्वेता तिवारी काफी खूबसूरत दिख रही है श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) इस फोटो को पोस्ट करते हुए अपने इंस्टाग्राम के कैप्शन में लिखा है सनशाइन (Sunshine)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shweta Tiwari (@shweta.tiwari)

इस फोटो को देखते हुए उनके एक्स हसबैंड राजा चौधरी ने कमेंट में लिखा “हमेशा की तरह खूबसूरत” राजा चौधरी का यह कॉमेंट्स सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और इस फोटो पर उनकी बेटी पलक तिवारी (Palak Tiwari) ने भी कमेंट किया। और पलक तिवारी ने अपनी मां की तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा’एस क्वीन’।

आपको बता दें कि (shweta tiwari husband name) राजा चौधरी श्वेता तिवारी के पहले हस्बैंड है श्वेता ने राजा तिवारी से 1998 में शादी की थी उसके बाद 2012 में श्वेता तिवारी और राजा चौधरी दोनों अलग रहने का फैसला किया उसके बाद इन दोनों का तलाक हो गया पलक तिवारी राजा चौधरी और श्वेता तिवारी की बेटी है श्वेता तिवारी के दो बच्चे हैं पलक तिवारी (Palak Tiwari) और रेयांश कोहली (Reyansh Kohli) और यह दोनों बच्चे श्वेता तिवारी के साथ ही रहते हैं

इसे भी पढ़े : Ram Hafiz Katihar : लंदन की फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएगी कटिहार की फिल्म !

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here