बिहार : कोरोना ने हमें बहुत कुछ सिखाया है और अपनों के चेहरे से भी पर्दा हटाया है। जहा अपने मुँह फेर रहे थे वही दूसरी और कितने गैर ऐसे सामने आये जो सबके अपने बन दिलो में अपनी प्यार जगा गए कुछ अकेले ही सबके सहारे बने कुछ समूहों में। इसी तरह का एक युवा समाज सेवी संगठन मेहनत और ईमानदारी का मिसाल बनकर सामने आयी है जो बिहार के पटना शहर के गर्दनीबाग इलाके के नयाटोला के युवाओं का है जिसका नाम सेवा संघ है जो उपेंद्र कुमार, मुकेश कुमार , विनीत, गोपाल , रामा , रंजन, और भी युवाओं नेतृत्व में समाज के कुशलता और बिकास में लगी है। समाज के प्रति इनकी दृह निष्ठा ही है जो कोरोना काल में भी जितना ज्यादा से ज्यादा हो सका इन्होने स्थानियो को अकेला नहीं पड़ने दिया।
सेवा संघ पटना निवासियों के हित में कुछ न कुछ सुबिइधाये मुहैया कराते रहते है। जैसे आज गुरुवार उन्होंने पटना निवासियों के लिए नयाटोला गर्दनीबाग में मुफ्त नेत्र जाँच का प्रबंध कराया है जो श्री साई लायंस नेत्रालय के मोबाइल ऑय क्लिनिक द्वारा सम्पन्न किया जायेगा। इस नेत्र मुफ्त चिकित्सा शिविर को राजीव रंजन प्रसाद (राष्ट्रीय अध्यक्छ कदम) के द्वारा फीता काट कर प्रारंभ किया गया। राजीव रंजन प्रसाद ने कहा की इसी तरह के जज्बे हमारे युवा पीढ़ी के लिए मिसाल की तरह है, जहा लोग एक दूसरे से दुरी बना के रखना चाह रहे वही दूसरी और सेवा संघ जनहित में अपनी जान की परवाह किये बिना समाजिक कार्यो में पुरे लगन से जुटे हुए है।

जाँच के दौरान सभी लाभुक जो इस शिविर में मुफ्त नेत्र जाँच का लाभ उठाने आये हुए थे सभी ने कोरोना गाइडलाइन्स को फॉलो किया और उचित दुरी बनाये रखते हुए इस शिविर का लाभ लिया।स्थानीय निवासियों से वार्तालाप करते हुए पता चला की कोरोना के कठिन समय में सेवा संघ सभी गरीबो के लिए एक मजबूत सहारे के तौर पर उभर कर सामने आयी। उन्होंने कोरोना काल में मुफ्त रसन , पानी का भी बितरण किया। उन्होंने गली मोहल्लो में सांइटिज़ेर छिड़काव भी किया। मुफ्त मास्क बितरण किया और भी बहुत कुछ।

इसी तरह के देश विदेशो के खबरों के लिए बने रहिये Mihi News, नज़र सब पर खबर आप तक !!
इसे भी पढ़े: Pornography Ban in India : अगर आप देख रहे पोर्न तो…
इसे भी पढ़े: आठ राज्यों के चौदह कॉलेजो में होंगी पॉँच रीजनल लैंग्वेज में…
इसे भी पढ़े: 2022 के तीसरे तिमाही में चंद्रयान-3 के लांच होने की है…