1 जून से आपकी जेब से जुड़ी चीजों में होंगे बड़े बदलाव
1 जून से आपकी जेब से जुड़ी चीजों में होंगे बड़े बदलाव
Advertisement

इंडिया : हर महीने देश में कई तरह के नियमों में बदलाव होते हैं ऐसे ही कुछ बदलाव 1 जून से भी होने वाले हैं जिनका सीधा असर आपकी जेब और आपकी जिंदगी पर पड़ेगा तो आज हम आपको इन्हीं जरूरी बदलाव के बारे में बताएंगे क्योंकि यह जानना आपके लिए बेहद जरूरी है तो शुरुआत करते हैं बैंक से जुड़े नियमों से दरअसल 1 जून से बैंक ऑफ बड़ौदा में चेक से पेमेंट का तरीका बदलने वाला है

अब Positive Pay सिस्टम लागु हो जाये गा

बैंक ऑफ बड़ौदा में 1 जून से पॉजिटिव पर सिस्टम लागू हो जाएगा इस सिस्टम को लागू करने का मकसद चेक के जरिए होने वाली धोखाधड़ी को रोकना है ग्राहकों को पॉजिटिव सिस्टम के तहत ₹2 लाख रुपये या इस से ज्यादा के बैंक चेक जारी करने पर चेक की डिटेल्स को रेकॉन्फीर्म करना होगा Positive Pay सिस्टम के तहत चेक जारी करने वालों को उस चेक से जुड़ी जानकारी इलेक्ट्रॉनिक तरीके से भुगतान करने वाले बैंक को देनी होगी यह जानकारी एसएमएस, मोबाइल ऐप्प, इंटरनेट बैंकिंग, या एटीएम के जरिए भी दी जा सकती है देश में सब कुछ डिजिटल होता जा रहा है ऐसे में अब लोग घर बैठे बिजली बिल से लेकर इनकम टैक्स तक मिनटों में जमा कर देते हैं

Advertisement

1 जून से बदल जाये गा ITR का तरीका 

अगले बदलाव भी इनकम टैक्स से ही जुड़े है। दरअसर लोगों के लिए इनकम टैक्स फाइलिंग यानि की आइटीआर (ITR) को और ज्यादा आसान बनाने के लिए अब सरकार एक नई फाइलिंग वेबसाइट को लेकर आ रही है जिसकी वजह से 1 से लेकर 6 जून तक इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का ई-फाईलिंग पोर्टल काम नहीं करेगा वह 7 जून को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट टेक्सपायर के लिए इनकम टैक्स ई-फाईलिंग नया पोर्टल लांच कर देगा आयकर विभाग के अनुसार आइटीआर (ITR) भरने की आधिकारिक वेबसाइट 7 जून 2021 से बदल जाएगी 7 जून से ये Www.Incometax.gov.in हो जाएगी जो कि फिलहाल www.incometaxindiaefiling.gov.in है। इस साल के बजट के दौरान ही निर्मला सीतारमण ने इंडिविजुअल टैक्सपेयर (Individual taxpayer) के लिए ऑनलाइन आइटीआर (ITR) फाइलिंग को आसान बनाने की बात कही थी जिसे अब 7 जून से नई वेबसाइट के जरिए किया जाएगा

इसके बाद बात करते हैं हर रोज होने वाली रसोई गैस की बता दे देश की सरकारी तेल कंपनियां हर महीने की 1 तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमत तय करती है आने वाली 1 तारीख को सिलेंडर की कीमतों में बदलाव हो सकता है यानी की कीमतों में इजाफा भी हो सकता है और राहत भी मिल सकती है हालांकि पिछले काफी समय से रसोई गैस के दामों में लगातार इजाफा ही देखने को मिल रहा है ऐसे में अब कोरोना काल में एक बार फिर से कीमतों में बढ़ोतरी होगी या नहीं यह तो 1 जून को ही पता चलेगा गा। 

अब Google Photos के लिए देने होंगे पैसे  

इन सब के साथ ही एक और जरूरी बदलाव होने वाला है जो कि लोगों के दिल की धड़कन बन चुके स्मार्टफोन से जुड़ा है उसे यूज गूगल फोटोज अनलिमिटेड फोटो अपलोड नहीं कर सकेंगे को Google के मुताबित हर यूजर को 15GB का स्पेस हर Gmail यूजर को दिया जाएगा इस स्पेस में Gmail ईमेल आप के फोटोस और Google Drive भी शामिल है लेकिन अगर आपको 15 GB से ज्यादा स्पेस का इस्तेमाल करना है तो इसके लिए आपको पैसे चुकाने होंगे जबकि अभी तक अनलिमिटेड स्टोरेज के यूजर लिए फ्री था

अब बात करते हैं कोरोना की दूसरी वेब से लगे लॉक डाउन कि देश में अचानक कोरोना के बढ़ते मामले की वजह से कई राज्यों ने पूरी तरह से लॉक कर दिया था लेकिन अब कोरोना के मामले घटते देख रहे हैं जिससे कि दिल्ली और मध्य प्रदेश में 1 जून से लोगों से काफी राहत मिल सकती है देश में कोरोना के केस कम होने लगे हैं इसको देखते हुए ही कोई राज्यों ने लॉक डाउन में राहत देने का ऐलान किया है हलाकि की ज्यादा केश वाले शहरों में राहत की उम्मीद कम है। 

इसे भी पढ़े :- बिहार में एक बार फिर से बढ़ सकता है लॉकडाउन, कल लिया जयेगा फैसला।।

इसे भी पढ़े :- भारत में रिकॉर्ड 305 मिलियन टन अनाज का उत्पादन

Advertisement
मेरा नाम समीर कुमार है और मैं मिही न्यूज में आर्टिकल लेखक हूं मुझे उम्मीद है कि आपको मेरा यह लेख पसंद आया होगा । मेरे लेख के संबंध में आपके पास कोई सुझाव या शिकायत हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here