10th and 12th Exam 2022 के लिए Admit Card और Time Table जारी: बिहार स्टेट एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) द्वारा Matric और Intermediate परीक्षा के लिए Admit Card और Time Table जारी कर दिया है। अब दसवीं (10th) और बारहवीं (12th) के छात्र वार्षिक परीक्षा की फाइनल डेट्स और एडमिट कार्ड को कर सकते है डाउनलोड।
10th की परीक्षा 17 फ़रवरी 2022 से स्टार्ट होगी और आखरी परीक्षा 24 फ़रवरी 2022 को खत्म होगी यह परीक्षा दो पाली में होगी
इसे भी पढ़े:NTPC RRB GRP D के रिजेक्टेड ऍप्लिकैंट्स के लिए खुसखबरी !
10th and 12th Exam 2022 के लिए Admit Card और Time Table जारी
10th के छात्र अपने Admit Card www.secondary.biharboardonline.com से डाउनलोड कर सकते है।

इसे भी पढ़े: शराबबंदी के बावजूद वार्ड सदस्य ने शराब पीकर खूब किया हंगामा
Intermediate Exam 2022 Time Table
वही दूसरी ओर Intermediate Exam 2022 के लिए Admit Card www.seniorsecondary.biharboardonline.com से डाउनलोड कर सकते है। 12th की परीक्षा 1 फ़रवरी 2022 से स्टार्ट होगी और आखरी परीक्षा 14 फ़रवरी 2022 को खत्म होगी यह परीक्षा दो पाली में होगी।

सभी छात्र 10th और 12th की Time Table और Admit Card बिहार स्टेट एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) के ओफ्फिसाइल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर भी कर सकते है।
हालांकि कोरोना महामारी से छतिग्रस्त शिक्षा के बावजूद हमारे शिक्षक व विद्यार्थी अपने शिक्षा को लेकर काफी गंभीर दिख रहे है। और उम्मीद यही होगी की इस बार भी अच्छे अंको के साथ उत्तीर्ण हो। Bihar की साक्षरता की बात करे तो कुल 69.83 % है। जिसमे 70.32 % पुरुष साक्षरता है और 53.57% महिला साक्षरता है। ग्रामीण साक्षरता की बात करे तो वो है 43.9% और सहरी क्षेत्र की है 71.9% । जिला की साक्षरता की बात करे तो रोहतास सबसे आगे है 73.37% साक्षरता दर के साथ और पूर्णिया साक्षरता की रेस में सबसे निचे है 51.18% साक्षरता दर के साथ।
हमारे सारे सहकर्मियों के और से सभी छात्रों को सुभकामनाए।
इसे भी पढ़े: Bengaluru से Patna जा रही Go Air Flight की Emergency Landing!