28 January Protest : आरआरबी और एनटीपीसी के रिजल्ट आने के बाद छात्रों ने बिहार और भारत के कई अन्य राज्यों में धरना प्रदर्शन किया इस बीच में देखा गया जगह में एक रेल भोगी में भी आग लगा दी गई इसके बाद प्रशासन ने पटना के लॉज में घुस के बच्चों पर अंधाधुन लाठियां बरसाना शुरू कर दी
इसके अलावा पटना के मशहूर शिक्षक खान सर और कई अन्य शिक्षक और कोचिंग संस्था संचालक के ऊपर एफ आई आर दर्ज की गई। इस खबर को सुनते ही छात्र और उग्र हो गए और उन्होंने एक बयान जारी करते हुए कहा 28 तारीख को पूरा भारत बंद रहेगा
28 January protest cancel RRB NTPC : खान सर का छात्रों से अपील
प्रशासन को इस बात की खबर लगते ही उनकी नींद उड़ गई और उन्होंने खान सर और कई अन्य शिक्षकों से अनुरोध किया कि वह किसी भी तरह से 28 January Protest को रोकें। इसके बाद खान सर ने अपने यूट्यूब चैनल खान रिसर्च सेंटर पर एक वीडियो अपलोड करते हुए सभी छात्रों से अनुरोध किया है कि वह 28 तारीख को किसी भी तरह का प्रोटेस्ट ना करें और ना ही अब किसी प्रोटेस्ट में हिस्सा ले।

खान सर ने वीडियो के माध्यम से भारत के सभी छात्रों से अनुरोध किया है कि वह 28 तारीख को प्रोटेस्ट ना करें सरकार उनकी बात सुन रही है और सभी सभी शिक्षक सरकार से लगातार छात्रों का समस्या रखने का प्रयास कर रहे हैं खान सर आगे अपने वीडियो में बताते हैं अगर छात्र इसी प्रकार से प्रोटेस्ट करते रहें तो शायद उनके लिए सरकार या सरकार के प्रतिनिधि से बात करना आसान नहीं होगा
गिरफ्तार हुए छात्रों के बारे में क्या कहा Khan Sir ने !
अपने यूट्यूब चैनल पर जारी किए गए वीडियो में खान सर ने गिरफ्तार हुए छात्रों के बारे में भी अपनी राय बताएं उन्होंने बताया की सभी छात्र अभी शांति बनाए रखें और गिरफ्तार हुए छात्रों के बारे में भी सोचा जा रहा है कि किस प्रकार से लीगल प्रक्रिया के माध्यम से उन छात्रों को छुड़ाया जाए साथी जिन शिक्षकों पर एफ आई आर दर्ज हुई है उसके बारे में एक आंसर ने बताया कि आगे की जो भी प्रक्रिया होगी उसकी सूचना वह सभी छात्रों से शेयर करेंगे
इसे भी पढ़ें
- RRB NTPC CBT2 और ग्रुप D CBT1 हुई पोस्टपोन, हाई पावर कमिटी हुई गठित ! Latest News
- Khan Sir Patna FIR : आरआरबी और एनटीपीसी के प्रदर्शन के बाद KHS पर FIR !