28 January Protest को Cancel करने के लिए खान सर ने वीडियो जारी की
28 January Protest को Cancel करने के लिए खान सर ने वीडियो जारी की
Advertisement

28 January Protest : आरआरबी और एनटीपीसी के रिजल्ट आने के बाद छात्रों ने बिहार और भारत के कई अन्य राज्यों में धरना प्रदर्शन किया इस बीच में देखा गया जगह में एक रेल भोगी में भी आग लगा दी गई इसके बाद प्रशासन ने पटना के लॉज में घुस के बच्चों पर अंधाधुन लाठियां बरसाना शुरू कर दी

इसके अलावा पटना के मशहूर शिक्षक खान सर और कई अन्य शिक्षक और कोचिंग संस्था संचालक के ऊपर एफ आई आर दर्ज की गई। इस खबर को सुनते ही छात्र और उग्र हो गए और उन्होंने एक बयान जारी करते हुए कहा 28 तारीख को पूरा भारत बंद रहेगा

Advertisement

28 January protest cancel RRB NTPC : खान सर का छात्रों से अपील

प्रशासन को इस बात की खबर लगते ही उनकी नींद उड़ गई और उन्होंने खान सर और कई अन्य शिक्षकों से अनुरोध किया कि वह किसी भी तरह से 28 January Protest को रोकें। इसके बाद खान सर ने अपने यूट्यूब चैनल खान रिसर्च सेंटर पर एक वीडियो अपलोड करते हुए सभी छात्रों से अनुरोध किया है कि वह 28 तारीख को किसी भी तरह का प्रोटेस्ट ना करें और ना ही अब किसी प्रोटेस्ट में हिस्सा ले। 

28 January Protest को Cancel करने के लिए खान सर ने वीडियो जारी की
28 January Protest को Cancel करने के लिए खान सर ने वीडियो जारी की

खान सर  ने वीडियो के माध्यम से भारत के सभी छात्रों  से अनुरोध किया है कि वह 28 तारीख को प्रोटेस्ट ना करें सरकार उनकी बात सुन रही है और सभी  सभी शिक्षक सरकार से लगातार छात्रों का समस्या रखने का प्रयास कर रहे हैं खान सर आगे अपने वीडियो में बताते हैं अगर छात्र इसी प्रकार से प्रोटेस्ट करते रहें तो शायद उनके लिए सरकार या सरकार के प्रतिनिधि से बात करना आसान नहीं होगा

गिरफ्तार हुए छात्रों के बारे में क्या कहा Khan Sir ने !

अपने यूट्यूब चैनल पर जारी किए गए वीडियो में खान सर ने गिरफ्तार हुए छात्रों के बारे में भी अपनी राय बताएं उन्होंने बताया की सभी छात्र अभी शांति बनाए रखें और गिरफ्तार हुए छात्रों के बारे में भी सोचा जा रहा है कि किस प्रकार से लीगल प्रक्रिया के माध्यम से उन छात्रों को छुड़ाया जाए साथी जिन शिक्षकों पर एफ आई आर दर्ज हुई है उसके बारे में एक आंसर ने बताया कि आगे की जो भी प्रक्रिया होगी उसकी सूचना वह सभी छात्रों से शेयर करेंगे

इसे भी पढ़ें

 

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here