Aadhar SIM Check : आपके आईडी पर या आधार कार्ड पर अभी तक कितने सिम एक्टिव हैं यह जान पाना पहले काफी मुश्किल था लेकिन अब आप घर बैठे यह जान सकते हैं कि आप के आधार कार्ड या आपके आईडी पर अभी तक कितने सिम कार्ड एक्टिव है (how many sim card can be linked to aadhar) अगर आपके आईडी से ऐसा नंबर एक्टिव है जिसका आप उपयोग नहीं करते हैं क्या आप उसके बारे में नहीं जानते हैं तो आप घर बैठे ही उसे बंद करवा सकते हैं तो आइए विस्तार से जानते हैं कि आप कैसे जान सकते हैं कि आपके आईडी पर अभी तक कितनी सिम एक्टिव है (How To Check How Many Sim On Your Name) और उसे कैसे बंद करवा सकते हैं।

इस तरीके से आप जान सकते हैं कि आपके आईडी पर कितने सिम कार्ड अभी एक्टिव है Aadhar SIM Check
आपके आईडी पर कितने सिम कार्ड अभी एक्टिव है जानने के लिए इस तरीके का उपयोग करें
- अपने मोबाइल या कंप्यूटर से https://tafcop.dgtelecom.gov.in/ पर जाएं
- अब यहां पर आप अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर डालें
- रिक्वेस्ट ओटीपी (Request OTP) पर क्लिक करें
- मोबाइल नंबर डालने के बाद आपके नंबर पर एक ओटीपी (OTP) मिलेगा
- ओटीपी (OTP) डालने के बाद वैलिडेट (Validate) पर क्लिक कर
अब यहां पर आपके आधार कार्ड या आपके आईडी से जितने भी नंबर एक्टिव होंगे उन सभी नंबरों का लिस्ट स्क्रीन पर दिखेगा। यहां पर आपको नंबर +91 के साथ आपके मोबाइल नंबर का पहला 2 अंक और मोबाइल नंबर का अंतिम 4 अंक दिखेगा।
आपके द्वारा नहीं लिए गए नंबर का रिपोर्ट इस विधि से करें
मान लीजिए कि आपको पांच नंबर दिख रहे हैं जो आपके आईडी से लिए गए हैं इनमें से कोई ऐसा एक नंबर है जिसके बारे में आपको जानकारी नहीं है और आपने यह नंबर लिया ही नहीं है तो आप उस नंबर के बगल में बॉक्स आइकन पर क्लिक करके रिपोर्ट कर सकते हैं और उस नंबर को बंद करवा सकते हैं।
#aadharsimcheck
इसे भी पढ़े :