रांची : मृत्यु पर विजय पाने वाले को ही तो मृत्युंजय कहते हैं ये अनहोनी है कि जिनका वक्त नहीं था वह दुनिया से जा रहे हैं रांची में Aaj Tak के संवाददाता मृत्युंजय अब इस दुनिया में नहीं रहे वह पिछले 25 दिनों से इस खतरनाक कोरोना रूपी महामारी से काफी हिम्मत से लड़ रहे थे और पिछले 10 दिनों से रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती थे लेकिन आज सुबह वह जंग हार गए और अपनी अंतिम सांस ली
मृत्युंजय इस कदर जाना Aaj Tak और हम सबके लिए किसी सदमे से कम नहीं है मृत्युंजय काफी प्रतिभावान और होनहार थी काफी मिलनसार व्यक्तित्व था काफी मेहनती भी थे पूरे झारखंड और खासकर रांची में वह अपनी रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते थे खबरों पर गजब की पकड़ थी चाहे कोई ब्रेकिंग खबर हो या ऑफ बिट मृत्युंजय सबसे पहले उसे कवर करते थे तभी तो झारखंड के मुख्यमंत्री से लेकर अन्य छोटे-बड़े नेताओं ने उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त कर रहे है है। वह टीवी टुडे नेटवर्क में लगभग 15 से जुड़े हुवे थे। इसके जाने के बाद इन की कमी को पूरा नहीं किया जा सकता मृत्युंजय अपने परिवार में 5 साल की बेटी और पत्नी को छोड़ गए है। भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।
ये पहली बार नहीं है जब Aaj Tak अपना कोई सम्बादाता को खोया है
ये पहली बार नहीं है जब टीवी टुडे नेटवर्क यानि आज तक ने अपने सम्बादाता को खोया है इस से कुछ दिन पहले ही आज तक ने अपने एंकर रोहित सरदाना को कोरोना संक्रमण के कारण उनका निधन हो गया था मिहि न्यूज़ ने अपने लेख के माधयम से ये जानकारी दी थी और आज मृत्युंजय कुमार इस दुनिया में नहीं रहे
कोरोना से पूरा देश त्राहिमाम – त्राहिमाम कर रहा है ये महामारी किसी को भी हो सकता है इस लिए मिहि न्यूज़ की और से आप अभी से अनुरोध करता है की आप सब अपने घरो में रहे बिना किसी काम के घर से बाहर ना निकले बिहार में लॉकडाउन का पालन करे सवस्थ रहे।
इसे भी पढ़े :- अब Kangana Ranaut हुईं COVID-19 Positive, घर में Quarantine
इसे भी पढ़े :- ऑक्सीजन–दवाई पर जनता को लूटने वालों के खिलाफ योगी पुलिस का एक्शन