Akshay Kumar Movie Gorkha: साल के शुरू में ही अक्षय कुमार को बड़ा झटका लगा है। कैरियर के बुरे दौर से जूझ रहे अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म गोरखा (Akshay Kumar Movie Gorkha) पर ताला लग गया है अक्षय की चलती हुई फिल्म अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दी गई है पिछले साल जब अक्षय की इसी फिल्म का पोस्टर रिलीज हुआ था तो इसे लेकर उनकी खूब वाहवाही हुई थी
गोरखा में अक्षय कुमार (Akshay Kumar Movie Gorkha) 1971 युद्ध के नायक मेजर जनरल यान कार्दोजी का किरदार निभाने वाले थे कार्दोजी का पैर लैंड लाइन पर पड़ गया था जिसके बाद उन्होंने अपना पैर काट दिया था और युद्ध लड़ते रहे थे फिल्म की कहानी अपने आप में बहुत रोमांचित करने वाली थी लेकिन अब यह फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई है।
अक्षय कुमार गोरखा के आलावा इस फिल्म से भी बहार हुए !
हेरा फेरी 3 के बाद लगातार यह दूसरी फिल्म है जिससे अक्षय कुमार बाहर हो गए हैं पिछला पूरा साल अक्षय कुमार के लिए डिजास्टर साबित हुआ है साल 2022 में रिलीज हुई अक्षय की चारों फिल्में (Akshay kumar movies) बुरी तरह से फ्लॉप हो गई अक्षय की एक भी फिल्म अपनी लागत तक नहीं निकाल सके जिसके बाद से अक्षय कुमार करियर ट्रैक से उतर गया है उनकी आखिरी हिट फिल्म सूर्यवंशी थी जो साल 2021 में रिलीज हुई थी। पिछले साल जिसने भी अक्षर पैसा लगाया वह सारा पैसा डूब गया। सायद यही वजह है कि डायरेक्टर आनंद एल राय ने भी अपनी फिल्म गोरखा से हाथ खींची है।

हालांकि फ़िल्म बंद होने की सफाई पर राय ने बॉलीवुड हंगामा से कहा है कि वह टेक्निकल इश्यू की वजह से गोरखा नहीं बना रहे और फिल्म को बनाने के लिए कुछ फेक्चुअल क्लेरिफिकेशन (factual clarification) भी देने होंगे अक्षय की किस्मत में इस वक्त उन से मुंह मोड़ लिया है अगर ऐसे ही चलता रहा तो अक्षय कुमार के लिए बॉलीवुड में बने रहना बहुत मुश्किल हो जाएगा इस वक्त अक्षय को एक ऐसी फिल्म की जरूरत है जो हर हाल में उनका कैरियर बचा ले वरना कुछ भी पूरा हो सकता है फिलहाल आप क्या कहेंगे। अपनी राय हमें कमेंट बॉक्स में दीजिए
इसे भी पढ़े :