Anjali Singh Kanjhawala case : शाहरुख खान ने दिल्ली हादसे की शिकार अंजलि सिंह के परिवार की मदद की !

शाहरुख खान ने दिल्ली हादसे की शिकार अंजलि सिंह के परिवार की मदद की और बड़ी रकम डोनेट की

0
209
Anjali Singh Kanjhawala case - शाहरुख खान ने दिल्ली हादसे की शिकार अंजलि सिंह के परिवार की मदद की
Anjali Singh Kanjhawala case - शाहरुख खान ने दिल्ली हादसे की शिकार अंजलि सिंह के परिवार की मदद की

Anjali Singh Kanjhawala case update : दिल्ली में कार से घसीट कर जान गवाने वाली लड़की अंजली की मदद के लिए शाहरूख खान ने बड़ा कदम उठा लिया है। नए साल के मौके पर एक कार ने अंजलि को लगभग 12 किलोमीटर तक चला इस दौरान सड़क हादसे में अंजली के (Anjali Singh Kanjhawala case ) शरीर के अंग तक गीश गए थे और उसके शरीर में खून का एक कतरा मिला था लोगों का दिल दहल गया। इस हादसे को लेकर लोगों का दिल दहल गया

Anjali Singh Kanjhawala case - शाहरुख खान ने दिल्ली हादसे की शिकार अंजलि सिंह के परिवार की मदद की
Anjali Singh Kanjhawala case – शाहरुख खान ने दिल्ली हादसे की शिकार अंजलि सिंह के परिवार की मदद की

लेकिन अब शाहरुख खान का मीर फाउंडेसन ने अंजलि के परिवार का हाथ थाम लिया है। जान गवाने वाली अंजलि अपने परिवार का अकेले खर्च उठती थी। अंजलि के छोटे भाई-बहन और माँ भी बीमार रहती है। अंजलि के पिता का पहले ही निधन हो चूका था। अकेले अंजलि के कंधो पर सब की जिम्मेदारी थी। अंजलि के बाद उनके परिवार का अभी कोई सहारा नहीं है।

शाहरुख खान ने अंजलि के परिवार की मदद के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया है। Anjali Singh Kanjhawala case update

इस बीच शाहरुख खान ने बड़ा दिल दिखाते हुए अंजली के परिवार वालों की आर्थिक मदद की है। शाहरुख ने बिना किसी को बताया मदद अंजली के परिवार वालों को भेजी है। इसीलिए अब तक यह किसी को यह पता नहीं चला है कि कितने पैसों की मदद भेजें।

इसके अलावा शाहरुख खान ने अंजली के परिवार वालों से कहा की इस मुश्किल घड़ी में हर कदम उनके साथ हैं। शाहरुख संस्था महिलाओं की मदद को हमेशा तैयार रहती है कई ऐसे विक्टिम की सर्जरी शाहरुख खान अब तक करवा चुके हैं हालांकि शाहरुख अपने इसने नेक काम का ढिंढोरा कभी नहीं पीटते हैं। 

 

इसे भी पढ़े :

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here