Aryan khan baill Rejected : एक फिर से आर्यन खान की जमानत नामंजूर !
Aryan khan baill Rejected : एक फिर से आर्यन खान की जमानत नामंजूर !
Advertisement

Aryan khan bail Rejected : खबर है आर्यन खान से जुड़ी हुई और ड्रग्स के मामले में बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को मुंबई की सेशंस कोर्ट ने जमानत देने से इनकार कर दिया है आर्यन खान को जमानत याचिका मंजूर नहीं की गई है 2 अक्टूबर को आर्यन खान को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने ड्रग्स के मामले में गिरफ्तार किया था और 14 अक्टूबर को जमानत याचिका Sessions Court में दायर की गई थी जिस पर सुनवाई भी हुई और कोर्ट की ओर से 14 अक्टूबर को फैसला सुरच्छित रखा गया था और 20 अक्टूबर यानि आज दोपहर को लगभग 3:00 बजे की आर्यन खान जमानत याचिका पर फैसला आया

और इस फैसला को बड़ फैसला कहा जा सकता है क्यों की आर्यन खान को ड्रग्स के मामले फिलहाल राहत मिलती नजर नहीं आ रही है Aryan khan bail Rejected क्यों हुई है इस पर अभी जानकरी नहीं मिल पा रही है क्यों की Sessions Court ने सिर्फ ऑपरेटिव पार्ट को ही बताया है और इस पूरी मामले में डिटेल आर्डर है अभी तक नहीं आया है 

Advertisement

NCB का क्या कहना था Aryan khan bail को ले कर 

आप को पता होगा की इस पूरे मामले को लेकर जब 14 अक्टूबर को आखिरी सुनवाई हुई थी तभी आर्यन खान के वकीलों ने कोर्ट में ये दलील पेस की थी की आर्यन खान के पास ड्रग्स नहीं मिला है और वो किसी भी ड्रग्स सिंडिकेट का पार्ट नहीं है नहीं है लेकिन NCB ने कोर्ट के सामने बार-बार एक मुद्दा उठाया वो है व्हाट्सअप चाट का Narcotics Control Bureau यानि NCB का कहना था की इस आरोपियों के व्हाट्सअप चाट (WhatsApp messages) से ड्रग्स से जुड़े कोई तार Narcotics Control Bureau के हाथ लगे है लेहाज़ा इस की जाँच आगे भी चल रही है और यह जाँच चलने की वजह से इन्हे जमानत नहीं देनी चाहिए। 

ऐसा NCB का कहना था और कही ना कही ये जी कोर्ट के ओर से फैसला आया है उस में आर्यन खान को राहत मिलती नजर नहीं आ रही है अब आर्यन खान के पास एक की बिकल्प बचा है वो है मुंबई हाई कोर्ट (Mumbai High Court) में इस पुरे मामले को लेकर वो याचिका दायर करे लेकिन सबसे बड़ा मुद्दा है की कोर्ट ने आर्यन खान की बेल नमजर करते हुवे डिटेल आर्डर कॉपी नहीं आई है और जब Sessions Court की डिटेल आर्डर कॉपी हाथ में आये गी तभी आर्यन खान मुंबई हाई कोर्ट में अपील कर सकेंगे 

Aryan khan को गुजारनी पड़ सकती है दिवाली भी जेल में 

और आने वाले समय में यानि १० दिनों में मुंबई हाई कोर्ट में दिवाली को छुट्टी रहेगी लिहाजा आने वाले 10 दिनों में आर्यन खान के जमात याचिका पर मुंबई हाई कोर्ट में फैसला नहीं हुआ तो आर्यन खान को दिवाली भी मुंबई के आर्थर रोड जेल में ही गुजारनी पड़ सकती है 

 

इसे भी पढ़े: GOLGHAR : बिहार की ऐतिहासिक पर्यटन स्थल है गोलघर

इसे भी पढ़े:कुशीनगर अंतराष्ट्रीय हवाईअड्डे का उद्घाटन करेंगे प्रधान मंत्री 20 अक्टूबर को !

Advertisement
मेरा नाम समीर कुमार है और मैं मिही न्यूज में आर्टिकल लेखक हूं मुझे उम्मीद है कि आपको मेरा यह लेख पसंद आया होगा । मेरे लेख के संबंध में आपके पास कोई सुझाव या शिकायत हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here