Baba ka Dhaba को Viral करने के बाद आरोप झेलने वाले youtuber Gaurav Wasan ने माफी पर क्या जवाब दिया
Baba ka Dhaba को Viral करने के बाद आरोप झेलने वाले youtuber Gaurav Wasan ने माफी पर क्या जवाब दिया
Advertisement

दिल्ली : दिल्ली के मालवीय नगर में बाबा का ढाबा चलाने वाले कांता प्रसाद फिर से अपने पुराने ढाबे पर लौट कर वापस आ गए हैं उन्होंने यूट्यूब पर गौरव वाहन से माफी भी मांगी है गौरव के वीडियो के बाद ही Baba ka Dhaba सुर्खियों में आया था लेकिन बाद में मदद के पैसों को लेकर कांता प्रसाद ने गौरव के खिलाफ पुलिस में केस दर्ज करा दिया था अब बाबा की ओर से अपनी गलती मानते हुए अफसोस जताने पर गौरव ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है

गौरव का स्वाद ऑफिसियल नाम का यूट्यूब चैनल से Baba ka Dhaba हुआ था वायरल 

गौरव का स्वाद ऑफिसियल नाम का यूट्यूब चैनल है इसी चैनल पर पिछले साल 6 अक्टूबर को 11:00 मिनट का एक वीडियो अपलोड किया गया था इसमें 80 साल से अधिक उम्र के कांता प्रसाद ने रोते हुए यह बताया था कि उनके दो बेटे और एक बेटी है लेकिन कोई मदद नहीं करता और उनकी पत्नी दिन भर ढाबे पर खाना बना कर बेचते हैं उसके बाद तो मानो बाबा की किस्मत ही पलट गई देश भर से बुजुर्ग दंपति के लिए प्यार उमरने लगा जो जहां था वहीं से मदद की गुहार लगाने लगा कई नेता भी अभिनेताओं ने भी आगे आकर बाबा की मदद की

Advertisement

YouTuber Gaurav Wasan पर कांता प्रसाद ने धोखाधड़ी का केश दायर कर

लेकिन इसके बाद कांता प्रसाद की गौरव भाषण से अनबन हो गई मामला बढ़ा तो बाबा ने 31 अक्टूबर 2020 को गौरव पर धोखाधड़ी का केश दायर कर दिया कांता प्रसाद ने ये आरोप लगाया कि गौरव ने लोगो से उनके नाम पर बड़ी रकम जुटाई लेकिन उन्हें कुछ ही हिस्सा दिया लेकिन गौरव वासन ने आरोपों से साफ इनकार किया था गौरव का दवा था की बाबा के नाम पर दान में 4.2 लाख रुपये मिले थे जो उन्होंने उन्हें दिए थे

Baba ka Dhaba वाले कांता प्रसाद ने गौरव वासन के साथ कि अपने बर्ताव पर उन्होंने शर्मिंदगी जताई

लेकिन अब रेस्टोरेंट बंद हो जाने के बाद कांता प्रसाद अपने पुराने ढाबे पर वापस लौटे तो गौरव वासन के साथ कि अपने बर्ताव पर उन्होंने शर्मिंदगी जताई कांता प्रसाद कहा गौरव ने मुझे धोखा नहीं दिया था आप मुझे कहो कि इस पर साइन कर दो मैं तो कर दूंगा मुझे क्या पता उस पर क्या लिखा है गौरव ने मेरा भला किया था बुरा थोड़ी ना किया था गौरव से मुझे कोई शिकायत नहीं है वह अभी आएंगे तो उनका सम्मान किया जाएगा कांता प्रसाद ने आगे कहा

हमने जानबूझकर उनका दिल नहीं दुखाया अगर अनजाने में उनका दिल दुखा है तो मुझे जो सजा मिलनी चाहिए मिले मुझसे कहीं ना कहीं चूक हुई है मुझ से चूक यहाँ कर हुई कि मैंने कहा हमने गौरव को नहीं बुलाया गौरव वसन अपने आप आए थे और उसके चूक के लिए  हम शर्मिंदा हैं हम चाहते हैं कि गौरव हमसे जुड़ें हम उनसे पहले की तरह ही मिलेंगे लेकिन वह पहले आये तो सही। 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gaurav Wasan (@youtubeswadofficial)

कांता प्रसाद के इस बयान के बाद गौरव वासन ने बस एक शब्द लिखा ?

कांता प्रसाद के इस बयान के बाद गौरव वासन ने इंस्टाग्राम पर इस का जवाब दिया उन्होंने बस एक शब्द लिखा कर्मा कांता प्रसाद अपने पुराने ढाबा पर लौटने के बाद अपने उस रेस्टोरेंट के बारे में भी बात की जिसे उन्होंने मदद के पैसों से खोला था कुछ ही महीनों में उसे बंद करने के बारे में कांता प्रसाद ने इंडिया टुडे से बात करते हुए कहा कि लोक डाउन के कारण हमारे ढाबे पर ग्राहक कम हो गए थे

नए रेस्टोरेंट में घाटा था खर्चा ₹1 लाख रुपये का था और कमाई 30 हजार की तो ऐसे में हम वापस लौट आए मदद में मिले पैसों के बारे में कांता प्रसाद ने बताया कि काफी पैसा रेस्टोरेंट खोलने में खर्च हो गया कुछ पैसा उन्होंने घर को सुधारने पुराने कर्ज खत्म करने में लगा दिया और कुछ पैसा आगे के लिए बचा कर रखा है

 

इसे भी पढ़े :- महंगाई से मिलेगी राहत, जल्द कम होने वाले हैं खाने के तेल के दाम!

इसे भी पढ़े :- Darbhanga Airport से Hyderabad और Kolkata के लिए भी उड़ान भरेगी विमान !

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here