Begusarai : आम बोलचाल की भाषा में बिहारियों के बारे में बोला जाता है एक बिहारी सौ पर भारी ऐसा ही कुछ करना ना कर दिखाया है बेगूसराय के ऋतुराज ने Begusarai का रहने वाला ऋतुराज ने गूगल की वेबसाइट में कुछ गलतियां खोज निकाली हैं जिसकी वजह से हैकर गूगल की वेबसाइट में जाकर काफी बड़ी गड़बड़ी कर सकती थी
Begusarai का रहने वाला ऋतुराज कौन है ?
बता दें कि ऋतुराज बेगूसराय के रहने वाले हैं और वह बीटेक के सेकंड ईयर के स्टूडेंट हैं ऋतुराज का पूरा नाम ऋतुराज चौधरी (Rituraj Chaudhary) है और वह साइबर सिक्योरिटी सब्जेक्ट पर अलग से रिसर्च कर रहे थे मुख्य रूप से ऋतुराज बेगूसराय के ही निवासी हैं रितु बेगूसराय के सब्जी मंडी रोड मुंगेली गंज निवासी श्री राकेश कुमार चौधरी एवं सुनीता जयसवाल के पुत्र हैं ऋतुराज के पिता आभूषण का व्यवसाय करते हैं और मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ऋतुराज को गूगल की ओर से 31,000 डॉलर से अधिक का इनाम राशि दिया जाएगा

बग हंटिंग क्या है
बता दे की बड़ी-बड़ी कंपनियां अपनी वेबसाइट में गलतियां ढूंढने के लिए एक प्रोग्राम चलाते हैं जिसके तहत जो व्यक्ति कोडिंग के बारे में अच्छी नॉलेज रखते हैं और साइबर सिक्योरिटी के बारे में भी अच्छी नॉलेज रखते हैं वह उनकी वेबसाइट में जाकर रिसर्च कर सकते हैं और उनकी वेबसाइट में गलतियां (Bug) निकाल कर जब कंपनी को यह जानकारी दी जाती है कि आपके वेबसाइट में इस प्रकार का भाग है तो कंपनी अपने बग को सुधार दी है साथी उस बग (Bug) को ढूंढने वाले व्यक्ति को इनाम भी दिया जाता है
कंपनी अपने बग (Bug) में कर रही है सुधार !
ऋतुराज कहते हैं कि गूगल सबसे बड़ी सर्च इंजन (Search Engine) है लेकिन उसके साइट पर ब्लॉक हैक है कोर्स एक रास्ते से अटैक कर सकते थे जिसके बारे में पता लगाकर गूगल को इसकी रिपोर्ट की थी इसके बाद गूगल ने उसमें सुधार कर रही है
इसे भी पढ़े :
- Special 26 income tax raid : बिहार के लखीसराय में इनकम टैक्स की फर्जी रेड !
- RRB NTPC CBT2 और ग्रुप D CBT1 हुई पोस्टपोन, हाई पावर कमिटी हुई गठित!