Bengaluru से Patna जा रही Go Air Flight की Emergency Landing !
Bengaluru से Patna जा रही Go Air Flight की Emergency Landing !
Advertisement

बिहार : Bengaluru से Patna जा रही Go Air Flight की Nagpur में हुई Emergency Landing, बिमान में कुल 139 यात्री सवार थे दरअसल 139 यात्रियों के साथ बेंगलुरु (Bengaluru) से पटना (Patna) जा रहे Go Air के एक विमान के इंजन में खराबी के बाद शनिवार को नागपुर हवाई अड्डे पर लोगों को आपात स्थिति में उतारना पड़ा

Go Air Flight की Emergency Landing -3

Advertisement

अधिकारियों के मुताबिक विमान सुबह 11:15 पर नागपुर के हवाई अड्डे पर सुरक्षित लैंडिंग की हवाई अड्डे के निदेशक अभिद रूही (Abhid Ruhi) ने पीटीआई भाषा को बताया Go Air की उड़ान के पायलट ने नागपुर एटीसी से संपर्क कर बताया कि विमान के एक इंजन में समस्या आ रही है

 

Bengaluru से Patna जा रही बिमान की Emergency Landing पर Go First प्रवक्ता ने दी जानकरी 

और उसने नागपुर हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतरने का अनुरोध किया है ANI ने एक ट्वीट के माध्यम से यह जानकारी दी है कि बेंगलुरु से पटना आ रही विमान का नागपुर में इमरजेंसी लैंडिंग हुई है ट्वीट में लिखा है कि नागपुर हवाई अड्डे के एक अधिकारी अभिद रूही (Abhid Ruhi) के अनुसार बेंगलुरु से पटना की उड़ान में 139 यात्री थे

और चालक दल के सदस्य तकनीकी खराबी के कारण नागपुर हवाई अड्डे पर आपातकालीन लेंडिंग किया है Go First प्रवक्ता ने कहा कि बेंगलुरु से पटना जाने वाली Go First Flight को कॉकपिट में बैठे पाइलेट को इंजन में कुछ तकनिकी खराबी की चेतावनी मिली जिस के कारण किया गया था जिसके कारण बिमान को नागपुर के लिए डाइवर्ट किया गया जिस के कारन पाइलेट को इंजन को बंद करना पड़ा

पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना !

Go Air Flight: Bengaluru से Patna जा रही Go Air Flight की Emergency Landing !

इसके बाद पाइलेट ने नागपुर हवाई अड्डे पर सुरक्षित लैंडिंग करवाई इस बिच नागपुर हवाई अड्डे के कर्मचारी, नागपुर पुलिस, और दमकल कर्मचारी, दमकल विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और सभी 139 यात्रियों को सुरक्षित बिमान से निकाल लिया गया यह कोई पहली घटना नहीं है इससे पहले पिछले ही हफ्ते अहमदाबाद से पटना फ्लाइट का इमरजेंसी लैंडिंग करवाया गया था दरअसल ऑक्सीजन की कमी के कारण लोगों को परेशानी हो रही थी जिसकी वजह से पटना में लैंडिंग करवाया गया था

 

इसे भी पढ़े: Fast Free : बिहार में पकड़ तेज करते जा रहा है ऑनलाइन ग्रोसरी डेलिवेरी का बिजनेस !

इसे भी पढ़े: पटना में 45 लाख रुपये की लूट,पूर्व मंत्री वीणा शाही के मैनेजर से लूट !

Advertisement
हेलो दोस्तों मेरा नाम स्वाति कुमारी है। मैं मिही न्यूज में जूनियर आर्टिकल राइटर हूं मुझे उम्मीद है कि आपको मेरा यह लेख पसंद आया होगा । मेरे लेख के संबंध में आपके पास कोई सुझाव या शिकायत हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here