Bhagwat Prasad Pandey : जब आप सड़क पर बाइक से निकलते हैं तो आपको अपनी सुरक्षा के लिए अपने सिर पर हेलमेट लगाना आवश्यक होता है हम सभी जानते हैं कि जब भी हम बाइक से कहीं निकल रहे हो तो हमें हमेशा हेलमेट लगाकर ही निकलना चाहिए पर इंडिया में बहुत ऐसे महानुभाव हैं जिन्हें हेलमेट लगाना अपने शान के खिलाफ लगता है हालांकि सरकार अपनी तरफ से पुरजोर कोशिश करती है कि सभी लोग दो पहिया वाहन का इस्तेमाल करते समय हेलमेट का उपयोग जरूर करें इसके लिए सरकार ने जुर्माना तक तय कर रखा है जुर्माना तय करने के बाद भी और सरकार द्वारा सख्ती बरतने के बाद भी कुछ लोग अपने आदत से बाज नहीं आते हैं
ऐसा ही कुछ दृश्य देखा को मिला मध्यप्रदेश के सीधी से जहां पर एक युवक शोरूम से नई बाइक और नई हेलमेट लेकर निकल रहा था युवक शोरूम से लगभग 2 किलोमीटर आगे निकला ही था की तब तक उसकी मुलाकात Bhagwat Prasad Pandey से हो गई हम आपको बता दें की भगवत प्रसाद पांडे ट्रैफिक पुलिस में सीनियर अधिकारी हैं हालांकि सोशल मीडिया पर वीडियो के माध्यम से बहुत ऐसे खबर देखी जाती है जिसमें ट्रैफिक पुलिस आम जनता के साथ काफी बदतमीजी से पेश आती है हालांकि इसमें गलती पब्लिक की भी होती है जो यातायात के नियमों का उल्लंघन करते हैं लेकिन यह भी सही नहीं है कि पुलिसकर्मी आम पब्लिक के साथ बदतमीजी से पेश है और गाली गलौज करें .

कौन है Bhagwat Prasad Pandey wikipedia
इन सभी से ठीक उलट भगवत प्रसाद पांडे आम पब्लिक से काफी नरमी से पेश आते हैं भगवत प्रसाद के बात करने के अंदाज को लेकर वह सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं जब 2020 में कोरोनावायरस के कारण लॉकडाउन लगा था तो हर जगह हमें या देखने को मिलता था कि पुलिस वाले लाठी और डंडे के अलावा अपने मुंह से बात ही नहीं करते थे लेकिन वही भगवत प्रसाद लॉकडाउन में बाहर निकले लोगों को अपने अंदाज में समझाते हुए देखें जाते थे
वैसे तो भगवत प्रसाद का सोशल मीडिया पर ना जाने कितने वीडियो ऐसे भरे पड़े होंगे लेकिन हाल ही में उन्होंने अपने ड्यूटी के दौरान एक ऐसे अजीबोगरीब बाइक चालक से मुलाकात हो गई जो एक शोरूम से नई बाइक लेकर आ रहा था और उसके साथ उस युवक ने नया हेलमेट भी लिया था और वह हेलमेट अपने सिर पर नहीं बल्कि अपने मोटरसाइकिल के पीछे टांगे हुए था
तब भगवत प्रसाद ने उस युवक से पूछा कि क्या तुम यह हेलमेट को पूजा पाठ करने के लिए ले जा रहे हो इसके अलावा भगवत प्रसाद ने कहा किस हेलमेट को अपने सिर पर पहनो मैं देखता हूं कि कैसा लगता है प्रसाद की बात करने का तरीका इतना लाजवाब था कि अगर आप वह वीडियो देखें तो शायद आपकी यह सोचेंगे कि काश हर पुलिस वाला ऐसा होता
https://youtu.be/NOhaBfAtv3Q
#bhagwatprasadpandey
इसे भी पढ़े :
- 28 January Protest को Cancel करने के लिए खान सर ने वीडियो जारी की
- RRB NTPC CBT2 और ग्रुप D CBT1 हुई पोस्टपोन, हाई पावर कमिटी हुई गठित ! Latest News