Bihar Night Curfew : कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए बिहार सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है मंगलवार को बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन के बैठक में नीतीश कुमार ने यह फैसला लिया है की ओमिक्रोण कोरोना वेरिएंट से बचने के (Bihar Night Curfew ) लिए बिहार में एक बार फिर नियमों में सख्ती की जाएगी। बता दें कि बीते कुछ दिनों में बिहार में कोरोना के केस बढ़ रहे हैं जिसको लेकर बिहार सरकार की नींदे उड़ गई हैं। और करोना कि केश आगे ना बढ़े इसके लिए बिहार सरकार ने अपनी ओर से कुछ कदम उठाए हैं और नियमों में बदलाव किया है
बिहार में कोरोना के केश को रोकने के लिए इन नियमों में किए गए हैं बदलाव !
नीतीश कुमार और आपदा प्रबंधन के अधिकारी के साथ बैठक में कुछ नियमों में बदलाव किए गए हैं जैसे।New Guidelines for Lockdown in Bihar Today.
- 6 जनवरी 2021 तक बिहार में नाइट कर्फ्यू लगेगा। आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी दुकाने रात 8:00 बजे तक ही खुली रहेंगे। नाइट कर्फ्यू रात के 10:00 से सुबह के 6:00 बजे तक ही रहेंगे
- सभी पूजा स्थल श्रद्धालुओं के लिए अगले आदेश तक बंद रहेंगे
- सिनेमा हॉल जिम पार्क क्लब स्टेडियम और स्विमिंग पूल पूरी तरह से बंद रहेंगे।
- रेस्टोरेंट ढाबा 50% कैपेसिटी के साथ खुलेंगे।
- शादी विवाह समारोह में अधिकतम 50 व्यक्ति और अंतिम संस्कार में भी अधिकतम 50 व्यक्ति शामिल हो सकते हैं।
- सभी राजनीतिक सांस्कृतिक और सार्वजनिक आयोजनों में अधिकतम 50 लोगों की अनुमति होगी।
- नर्सरी से आठवीं कक्षा तक के सभी क्लासेस ऑनलाइन ही चलेंगे
- नौवीं से 12वीं तक की क्लासेस और कॉलेज 50 फ़ीसदी उपस्थिति के साथ खुलेंगे
- सभी गैर सरकारी और सरकारी कार्यालय 50 फ़ीसदी उपस्थिति के साथ खुलेंगे

इस बीच नीतीश कुमार की जनता दरबार भी बंद रहेगी । जहां नीतीश कुमार खुद बिहार की जनता की समस्या को सुनते थे। अभी तक बिहार में कोरोना के 893 मामले मिले हैं और कोरोना के केश आगे भी बढ़ रहे हैं। (New Guidelines for Lockdown in Bihar Today) बिहार में कोरोना के केश सबसे ज्यादा पटना से आए हैं बता दें कि पटना में अभी तक कुल 565 केश मिल चुके हैं वही गया में 99 मामले और मुजफ्फरपुर में 47 मामले सामने आए हैं
बिहार में कोरोना मरीजों और रिकवर की सख्या ! Bihar Night Curfew
इस बीच बिहार में कोरोना की जांच भी चल रही है टेस्ट आंकड़े के बात करें तो बिहार में 24 घंटे में 440675 टेस्ट ट्यूब सैंपल की जांच हुई है बिहार में कोविड-19 ओं की संख्या फिलहाल 2222 है और करो ना से रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या 14447 है
इसे भी पढ़े :
- Patna Beur Road Accident : ट्रक और पुलिस जीप में टक्कर तीन की मौत
- Bullet Pen Web Series : बिहार का यह वेब सीरीज मचा रही है धूम