Seema Haider : इन दिनों सोशल मीडिया और टीवी पर सीमा हैदर और सचिन मीणा खूब छाए हुए हैं इन दोनों को भारत और पाकिस्तान में लगभग बच्चे से बूढ़े तक जानते हैं बता दे कि सीमा हैदर अपने चार बच्चों के साथ पाकिस्तान से नेपाल होते हुए भारत में अवैध तरीके से आ गई थी सीमा के मुताबिक वह सचिन मीणा से पब्जी के जरिए ऑनलाइन मिली थी और उनसे प्यार हो गया था
सीमा हैदर सचिन के प्यार के लिए अपने पाकिस्तान का घर बेचकर भारत आ गई है हालांकि सीमा हैदर से इस वक्त भारत की सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं और इस बात का पता लगाने का प्रयास कर रही है कि सीमा हैदर क्या सच में सचिन मीणा के प्यार में भारत आई है या वह पाकिस्तान की कोई जासूस है
Seema Haider -को भारत में मिली यह खुशखबरी
सीमा हैदर और सचिन को मिली फिल्मों में काम करने का मौका
Postpe fake NOC letter - पोस्टपे दे रही है ग्राहकों को जाली एनओसी लेटर
Postpe fake NOC letter: भारत पे की सब्सिडी कंपनी पोस्टपे (Postpe) इन दिनों अपने ग्राहक को जाली नो ऑब्जेक्शन लेटर (fake noc certificate) दे रही है। हम इस बात को ऐसे ही नहीं कह रहे हैं हाल ही में पोस्टपे (PostPay) के ग्राहक ने अपना पोस्टपे लोन अकाउंट बंद करने के बाद कंपनी से अनापत्ति प्रमाण पत्र की मांग की तो सबसे पहले कंपनी ने अनापत्ति प्रमाण पत्र देने से आनाकानी करना शुरू कर दिया ग्राहक द्वारा कंपनी को बार-बार ईमेल करने के बाद पोस्टपे ने थक हार कर ग्राहक को अनापत्ति प्रमाण पत्र उपलब्ध करवाया।
Postpe fake NOC letter प्राप्त करने के बाद ग्राहक की बात Postpe सुनने को तैयार नहीं!
जब ग्राहक को पोस्ट पे द्वारा जाली एनओसी प्राप्त होने के बाद उसने कंपनी से संपर्क साधने का प्रयास किया तो कंपनी ग्राहक को अनापत्ति प्रमाण पत्र को दुरुस्त करके देने में तकरीबन 1 महीने से ज्यादा का समय लगा चुका है और पोस्ट पेने इस खबर को लिखने तक ग्राहक को अनापत्ति प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं करवाया है
Postpe fake NOC letter – पोस्टपे दे रही है ग्राहकों को जाली एनओसी लेटर
ग्राहक पोस्टपे के सभी प्लेटफार्म जैसे इमेल टि्वटर के माध्यम से संपर्क साधने प्रयास किया तब पोस्टपे ग्राहक को यह कह कर और समय की मांग की वाह इस मामले की अंदरूनी जांच कर रहे हैं शायद पोस्टपे के लिस्ट में पहला ग्राहक नहीं होगा जिसे अनापत्ति प्रमाण पत्र के नाम पर जाली एनओसी दे दिया गया हो
Postpe कैसे अपने ग्राहकों को जाली एनओसी दे रहा है!
ग्राहक को मिली अनापत्ति प्रमाण पत्र को देखने के बाद यह साफ प्रतीत होता है की अनापत्ति प्रमाण पत्र जाली है अनापत्ति प्रमाण पत्र में लोन वितरण डेट 27 नवंबर 2021 है और लोन क्लोजिंग डेट 24 अक्टूबर 2021 है।
Postpe Fack NOC
यह कैसे संभव है कि कोई व्यक्ति नवंबर महीने में लिया गया लोन उसी वर्ष अक्टूबर महीने में बंद कर देता है हो सकता है यह पोस्टपे की किसी कर्मचारी का चूक हो। पर कंपनी को इस चूक को ठीक करने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए और ग्राहक को जल्द से जल्द समाधान देना चाहिए।
इसके अलावा इस लोन की सही जानकारी सिविल ब्यूरो को भी कंपनी ने उपलब्ध नहीं करवाई है ग्राहक के अनुसार उसके सिविल खाते में अभी तक यह लोन सक्रिय दिख रहा है। ग्राहक ने मिहि न्यूज़ को बताया की कंपनी अगर जल्द से जल्द उसकी बातों को नहीं सुनती है और इसी प्रकार से वह ग्राहकों की समस्या को अनदेखा करते रहेगी तो वह बहुत जल्द आरबीआई को इस संबंध में शिकायत करेगा।
लोन बंद होने के बाद आप इन बातों का रखें ध्यान
जब भी आप किसी बैंक या एनबीएफसी कंपनी से लोन लेते हैं और उस लोन को बंद कर देते हैं तो आपको यह सुनिश्चित करने के लिए कि क्या बैंक या एनबीएफसी कंपनी ने आपके लोन खाते को अपनी तरफ से बंद किया है या नहीं एनबीएफसी या बैंक से अनापत्ति प्रमाण पत्र की मांग अवश्य करें
अगर संभव हो तो आप अपने सिविल खाते में लोन बंद होने के 90 दिनों के बाद यह जरूर चेक करें कि क्या कंपनी ने आपके सिविल खाते से इस लोन के बारे में सही जानकारी अपडेट की है या नहीं इस तरह से आप भविष्य में आने वाली सिविल स्कूल की समस्या से बचे रहेंगे।
Odisha Train Accident Update-उड़ीसा ट्रेन हादसे में 30 यात्रियों की जान जाने की खबर है!
Odisha Train Accident Update : उड़ीसा ट्रेन हादसे में अब खबर शंकर सामने निकल के आ रही है इस ट्रेन हादसे में अभी तक 3 यात्रियों की जान जाने की खबर है जबकि जख्मी यात्रियों की संख्या 50 से बढ़कर 132 तक पहुंच गई है। बता दे कि उड़ीसा के बालासोर में एक मालगाड़ी ट्रेन कोरोमंडल एक्सप्रेस से जा टकराई थी।
घटनास्थल पर राहत एवं बचाव में जुट गई है प्रशासन (Odisha Train Accident Update )
घटना की खबर मिलने के बाद घटनास्थल पर स्थानीय प्रशासन और बचाव दल पहुंचकर घायल यात्रियों को हॉस्पिटल पहुंचाया जा रहा है जख्मी यात्रियों को बालासोर के मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए पहुंचाया जा रहा है बचाव राहत कार्यों के लिए एनडीआरएफ के तीन टीमों को और उड़ीसा के एसडीआरएफ के चार टीमों को हादसे वाली जगह पर भेजा जा चुका है
Odisha Train Accident Update-उड़ीसा ट्रेन हादसे में 30 यात्रियों की जान जाने की खबर है!
बता दे कि अभी भी घटनास्थल पर बड़ी संख्या में यात्रियों की फांसे होने की खबर है इसके अलावा हादसे वाली जगह पर 50 एंबुलेंस भेजा जा चुका है और बड़ी संख्या में बसों को भी भेजा जा चुका है जिससे घायल यात्रियों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है इसी कारण आशंका जताई जा रही है कि हादसे में और ज्यादा यात्रियों के फंसे हो सकते हैं।
Odisha Train Accident - उड़ीसा में ट्रेन एक्सीडेंट 50 से ज्यादा यात्री घायल होने की खबर
Odisha Train Accident : उड़ीसा में बड़ी ट्रेन दुर्घटना की खबर सामने आ रही है मालगाड़ी ट्रेन से हावड़ा शालीमार एक्सप्रेस से टक्कर होने के कारण करीब 50 यात्री की दुर्घटना में घायल होने की खबर सामने आ रही है न्यूज़ एटिन के मुताबिक दुर्घटना में हावड़ा शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन की करीब 4 बोगी पटरी से उतर गई बता दें कि खबर लिखने तक किसी भी यात्री के दुर्घटना में जान जाने की खबर सामने नहीं आई है
Odisha Train Accident खबर मिलने के बाद अभी तक बचाव दल घटनास्थल पर नहीं पहुंचे हैं
दुर्घटना की खबर मिलने के बाद अभी तक बचाव दल घटनास्थल पर नहीं पहुंचे हैं क्योंकि अभी रात के समय होने के कारण रेस्क्यू टीम को घटनास्थल पर पहुंचने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है दुर्घटना में घायल हुए यात्री को आसपास के लोगों द्वारा स्थानीय हॉस्पिटल में उपचार के लिए ले जाया जा रहा है।
Odisha Train Accident – उड़ीसा में ट्रेन एक्सीडेंट 50 से ज्यादा यात्री घायल होने की खबर
उड़ीसा ट्रेन एक्सीडेंट कैसे है
अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक हावड़ा शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन से मालगाड़ी ट्रेन आकर टकरा गई जिसके कारण यह बड़ी दुर्घटना हुई है हालांकि दोनों ट्रेन आपस में कैसे और क्यों टकरा गई इसकी जानकारी अभी तक बाहर नहीं आई है
लेकिन चश्मदीदों की माने तो हावड़ा शालीमार एक्सप्रेस पहले से खड़ी थी और पीछे से मालगाड़ी ट्रेन आकर एक्सप्रेस ट्रेन में टक्कर मार दी। बता दें कि उड़ीसा सरकार ने यात्रियों के परिजनों के लिए टोल फ्री नंबर भी चालू कर दिया है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि घायलों की संख्या 50 से ज्यादा भी हो सकता है।
घटनास्थल पर स्थानीय प्रशासन पहुंच चुकी है
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन घटनास्थल पर पहुंच चुकी है घटनास्थल पर वहां के डीएम भी उपलब्ध है और सरकार द्वारा एक मंत्री को भी घटनास्थल पर भेजा जा रहा है।
इस घटना पर मीही न्यूज़ की नजर बनी हुई है घटना से जुड़ी हुई कोई भी अपडेट आते हैं हम जल्द अपडेट करेंगे।
Raksha Bandhan 2023 Date - 2023 में रक्षाबंधन कब है
Raksha Bandhan 2023 Date : साल 2023 में रक्षाबंधन का त्यौहार कब मनाया जाएगा और राखी बांधने का शुभ मुहूर्त कब है तो आइए जानते हैं साल 2023 में रक्षाबंधन का त्यौहार कब मनाया जाएगा। रक्षाबंधन हर साल सावन माह के पूर्णिमा पर मनाया जाता है रक्षाबंधन हिंदू धर्म का अहम त्यौहार हर साल सावन माह की पूर्णिमा पर मनाई जाती है रक्षाबंधन भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक है
इस दिन हर बहन अपने भाइयों के कलाई पर राखी, रक्षा सूत्र बांधती है और अपने भाई की दीर्घायु सुख और उज्जवल भविष्य की कामना करती है। रक्षाबंधन में भाई भी अपनी बहन को उपहार देकर उनकी उम्र भर रक्षा करने का वचन देती है हिंदू शास्त्रों के अनुसार रक्षाबंधन का त्यौहार हमेशा भद्र रहित समय में मनाया जाना चाहिए क्योंकि भद्र काल में कोई शुभ काम करना वर्जित होता है
साल 2023 में रक्षाबंधन कब है (Raksha Bandhan 2023 Date)
वर्ष 2023 में रक्षाबंधन 30 अगस्त 2023 को मनाया जाएगा शास्त्रों के अनुसार इस वर्ष दोपहर का समय अधिक उपयोगी माना गया है
Raksha Bandhan 2023 Date – 2023 में रक्षाबंधन कब है
रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त 2023 में कब है (Raksha Bandha 2023 Muhurat)
हिंदू पंचांग के अनुसार रक्षाबंधन सावन मास के के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि 30 अगस्त 2023 दिन बुधवार समय सुबह 10:00 बज कर 58 मिनट से शुरू होगी उसके अगले दिन यानी 31 अगस्त 2023 दिन गुरुवार सुबह 7:05 पर समाप्त होगी
रक्षाबंधन का महत्व
पौराणिक कथाओं के अनुसार रक्षाबंधन का त्यौहार महाभारत काल के समय से मनाया जा रहा है देवी द्रोपति ने भगवान श्री कृष्ण को राखी बांधी थी इसी कारण द्रोपदी के चीर हरण के समय भगवान श्री कृष्ण ने अपनी बहन की रक्षा करके उनकी लाज बचाई थी कहा जाता है कि भाई की कलाई पर राखी बांधते वक्त राखी को तीन गांठ जरूर लगानी चाहिए यह तीन गांठ त्रिदेव ( ब्रह्मा, विष्णु, महेश) का प्रतीक माना जाता है।
Disclaimer: रक्षाबंधन के संबंध में यहां दी गई सभी जानकारी सिर्फ मान्यताओं और जानकारी के आधार पर दी गई है हम आपको यह बताना जरूरी समझते हैं कि मीही न्यूज़ (Mihi News) किसी भी तरह की मान्यता और जानकारी की पुष्टि नहीं करता है आप किसी भी मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञों से सलाह जरूर ले लेनी चाहिए।
Jio Postpaid Plus plan worth Rs 599 offers Unlimited of high-speed data, unlimited calling and 100SMSes per day
Jio 599 Postpaid Plan Details : रिलायंस जियो ने ग्राहकों के लिए एक जबरदस्त पोस्टपेड प्लान लाया है जिस में ग्राहकों पूरे भारत में अनलिमिटेड कॉल्स और अनलिमिटेड 4G और 5G डाटा मिल रहे हैं जी हां अब बिल्कुल सही सुन रहे हैं रिलायंस जियो ने अपना एक पोस्टपेड प्लान निकाला है इस प्लान का नाम जिओ पोस्टपेड प्लस 599 (Jio 599 Postpaid Plan Details) है जिसमें कंपनी ग्राहकों को अनलिमिटेड वौइस् के साथ-साथ अनलिमिटेड 4G और 5G डाटा दे रही है।
हालांकि रिलायंस जिओ अनलिमिटेड डाटा के साथ प्लांस निकालने वाला पहला टेलीकॉम ऑपरेटर नहीं है इससे पहले भी वोडाफोन आइडिया यानी बी आई (VI) ने भी इस तरह का प्लांस निकाल चुका है। लेकिन बी आई का प्लान रिलायंस जिओ के प्लान से महंगा है और बात करें नेटवर्क और डाटा स्पीड की तो वह रिलायंस जिओ के सामने कहीं भी नहीं टिकता है
Jio Postpaid Plus plan worth Rs 599 offers Unlimited high-speed data, unlimited calling, and 100SMSes per day
Jio Postpaid Plus plan 599 ग्राहकों को क्या मिलता है
रिलायंस जिओ पोस्टपेड प्लस प्लान (jio postpaid plus 599 plan details) में ग्राहक को अनलिमिटेड वॉइस कॉल के अलावा अनलिमिटेड 4G और 5G डाटा उपयोग कर सकते है और 100 एसएमएस प्रत्येक दिन के हिसाब से मिलता है इस प्लेन में कोई ओटीटी प्लेटफॉर्म जैसे नेटफ्लिक्स, अमेजॉन प्राइम, या कोई और ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन नहीं मिलता है इस प्लान का उपयोग करने वाले ग्राहक ऐडऑन नंबर का लाभ नहीं ले पाएंगे।
बता दे की पोस्टपेड प्लान उपयोग करने वाले ग्राहक को प्लांस (jio postpaid 599 plan benefits) के अलावा 18% का जीएसटी भेज देना होता है मतलब रिलायंस जिओ पोस्टपेड प्लस प्लान 599 के साथ आपको 18% की जीएसटी देने के बाद आपका महीने का बिल ₹706.82 पैसे की आएगी।
जिओ पोस्टपेड प्लस प्लान 599 को कैसे एक्टिव करें
अगर आप रिलायंस जिओ पोस्टपेड प्लस प्लान 599 को लेना चाहते हैं तो आप जिओ एप्लीकेशन और जिओ वेब (Jio.com) के माध्यम से ले सकते हैं आप अपने जिओ प्रीपेड नंबर को 5 मिनट के भीतर पोस्टपेड में बदल सकते हैं इसके अलावा आप अपने नजदीकी जिओ स्टोर में जाकर अपना आईडी कार्ड और एड्रेस प्रूफ जमा करके जिओ पोस्टपेड प्लस 599 का प्लान ले सकते हैं
नोट: अगर आप जिओ पोस्टपेड 599 को जिओ एप्लीकेशन या जिओ वेब के माध्यम से एक्टिवेट करवाते हैं तो आप जम्मू कश्मीर और लद्दाख जैसे राज्यों में जिओ पोस्टपेड सेवा का लाभ नहीं ले पाएंगे अगर आप चाहते हैं कि आपका नंबर इन राज्यों में काम करें तो उसके लिए आपको नजदीकी जिओ स्टोर में जाकर फिजिकल डाक्यूमेंट्स सबमिट करना होगा उसके बाद आप जम्मू कश्मीर और लद्दाख जैसे राज्यों में जिओ पोस्टपेड सेवा का लाभ ले पाएंगे
अगर आप जिओ पोस्टपेड प्लस प्लान 599 को लेना चाहते हैं तो आपको सिक्योरिटी डिपॉजिट के तौर पर ₹750 और एक्टिवेशन शुल्क ₹99 लगेगा एक्टिवेशन शुल्क ₹99 आपके अगले महीने के बिल में एडजस्टमेंट कर दिया जाएगा लेकिन ₹750 सिक्योरिटी डिपॉजिट अमाउंट रिफंडेबल होता है जब आप पोस्टपेड से प्रीपेड में या जिओ से पोर्ट आउट होते हैं तो आपको ₹750 सिक्योरिटी डिपॉजिट के तौर पर जमा की गई राशि वापस मिल जाती है
Vat Savitri Vrat 2023 _ वट सावित्री व्रत कब है जाने दिन, समय, विधि और महत्व
Vat Savitri Vrat 2023 : हिंदू धर्म में वट सावित्री पूजा व्रत का बहुत ही महत्व होता है वट सावित्री पूजा प्रत्येक वर्ष के जेष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या में होती है हिंदू धर्म के मान्यता के अनुसार या पूजा महिलाएं अपने पति की रक्षा और लंबी उम्र के लिए वट सावित्री का व्रत करती हैं (Vat Savitri Vrat 2023) हर साल की तरह साल 2023 में वट सावित्री पूजा 18 मई 2023 को रात्रि 9:42 बजे से प्रारंभ होकर 19 मई 2023 को रात्रि 9:22 तक होगी।
वट सावित्री व्रत 2023 में कब है? (Kab Hai Vat Savitri Vrat 2023)
बट सावित्री व्रत 2023 में ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि का शुभारंभ 18 मई 2023 के दिन गुरुवार को रात 9 बजकर 42 मिनट से होगा।
बट सावित्री व्रत 2023 में ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि का समाप्त 19 मई 2023, दिन शुक्रवार को रात 9 बजकर 22 मिनट पर होगा।
उदया तिथि के अनुसार, वट सावित्री का व्रत 19 मई 2023, दिन शुक्रवार को रखा जाएगा।
Vat Savitri Vrat 2023 _ वट सावित्री व्रत कब है जाने दिन, समय, विधि और महत्व
वट सावित्री व्रत 2023 में पूजा मुहूर्त कब है? (Vat Savitri Vrat 2023 Puja Muhurat)
वट सावित्री व्रत का पूजा शुभ मुहूर्त 19 मई 2023, दिन शुक्रवार को सुबह 7 बजकर 19 मिनट से प्रारम्भ होगा।
वट सावित्री व्रत का पूजा शुभ मुहूर्त 19 मई 2023, दिन शुक्रवार को सुबह 10 बजकर 42 मिनट पर संपन्न होगा।
वट सावित्री व्रत 2023 महत्व (Vat Savitri Vrat 2023 Mahatva)
वट सावित्री पूजा का विशेष महत्व होता है वट सावित्री पूजा में वट वृक्ष का पूजा किया जाता है क्योंकि भगवान ब्रह्मा विष्णु महेश इन तीनों देवताओं का वास बट के वृक्ष में होता है ऐसा माना जाता है वट सावित्री का व्रत पत्नी अपने पति की लंबी उम्र के लिए रखती हैं। ऐसी मान्यताएं हैं कि इस व्रत को रखने से पति की सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं। वट सावित्री की कथा के अनुसार इस व्रत के प्रभाव से मृत्यु के देवता यमराज ने देवी सावित्री के पति धर्म को देखकर उसके पति सत्यवान को जीवनदान दिया था।
इसके अलावा इस व्रत को रखने से वैवाहिक जीवन में आ रही परेशानियों से भी मुक्ति मिलती है। वट सावित्री व्रत के दिन वट यानी बरगद के पेड़ की पूजा की जाती है। क्योंकि, इस पेड़ के बालों ने सावित्री के मृत पति के शरीर को तब तक सुरक्षित रखा जब तक कि सावित्री अपने पति की जान वापस नहीं ले आई।
Anand Mohan Singh की रिहाई के पीछे Nitish Kumar का गेम प्लान ये तो नहीं
बिहार के बाहुबली नेता और विधायक आनंद सिंह (Anand Mohan Singh) को सरकार ने रिहा कर दिया है अनंत सिंह को बिहार के डीएम कृष्णैया को मारने का आरोप था पुलिस रिपोर्ट के अनुसार अनंत सिंह (Anand Mohan Singh) भीड़ को उकसा कर एक आईएएस ऑफिसर का मर्डर करवाया था बाद में आनंद सिंह के ऊपर लगाए आरोप सिद्ध हो गया और उन्हें लोअर कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई थी उसके बाद आनंद सिंह ने इसके लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई सुप्रीम कोर्ट ने इस सजा को उम्र कैद में बदल दिया।
Anand Mohan Singh कौन है?
सहरसा जिले के पथरिया गांव में एक स्वतंत्रता सेनानी हुआ करते थे राम बहादुर सिंह आनंद सिंह का शुरुआती परिचय यही था कि राम बहादुर सिंह उनके दादा है कहा जाता है कि 17 साल की उम्र में ही आनंद सिंह राजनीति में सक्रिय हो गए थे। 1974 के जे पी के संपूर्ण क्रांति आंदोलन पढ़ाई लिखाई छूटी। इमरजेंसी के दौरान जेल गए। जब आनंद सिंह जेल से बाहर है तो उनकी पहचान युवा राजपूत नेता के तौर पर होने लगी। 1980 में समाजवादी क्रांति सेना बनाई वह दौर था जब दलित जातीय राजनैतिक रूप से ज्यादा सजग होने लगी थी।
आनंद मोहन इसे पचा नहीं पा रहे थे उस समय की मीडिया रिपोर्ट में आनंद मोहन को कुख्यात जाति गिरोह का अगुआ बताया जा रहा था। उनकी अपनी एक प्राइवेट जाति सेना थी यह गिरोह आरक्षण के समर्थन करने वाले लोगो को निशाने पर लेता था आनंद मोहन का भी सामाजिक परिवर्तन और समाजवाद से प्रभावित होकर राजनीति में आने का फैसला किया था। लेकिन बाद में उनका नाम बिहार के अव्वल गैंगस्टर और अपराधियों में से गिना जाने लगा था। उन पर पुलिस ने इनाम भी घोषित किया। लेकिन आनंद सिंह पर एक दबंग राजपूत नेता का भी टैग था इस वजह से उन्हें राजनीतिक दलों का समर्थन भी मिला।
1990 में जनता दल ने महिसि विधानसभा से आनंद सिंह को टिकट दिया वह विधायक बने इसी साल केंद्र में विश्वनाथ प्रताप सिंह की सरकार ने मंडल कमीशन की सिफारिशें लागू करने का एलान किया इन सिफारिशों के मुताबिक सरकारी नौकरियों में अन्य पिछड़ा वर्ग यानी ओबीसी समुदाय को 27 फ़ीसदी आरक्षण दीया जाना था आरक्षण के धुर विरोधी आनंद सिंह का रास्ता यहीं से अलग हो गया 1993 में उन्होंने अपनी एक पार्टी बनाई बिहार पीपुल्स पार्टी (BPP) अब तक आनंद मोहन गैंगस्टर या दबंग से एक दबंग राजनेता बन चुके थे।
Surya Grahan 2023 साल का पहला सूर्य ग्रहण इस देश में दिखेगा
Surya Grahan 2023: साल 2023 का पहला सूर्य ग्रहण लग चुका है और हमारे देश भारत में धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सूर्य ग्रहण का समय कुछ ऐसे काम है जिसे वर्जित किया जाता है। सूर्य ग्रहण के समय मंदिरों में पूजा पाठ करने से लोग हैं और गर्भवती महिला किसी फल फूल को काटने से भी बचा जाता है।
भारत में नहीं होगा साल 2023 का पहला सूर्य ग्रहण का असर
हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि साल 2023 (Surya Grahan 2023) का पहला सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखेगा। इसलिए सूर्य ग्रहण मैं लगने वाला सूतक भारत में नहीं पड़ेगा। इस सूर्यग्रहण को कंबोडिया, चीन, अमेरिका, माइक्रोनेशिया, मलेशिया, फिजी, जापान, समोआ, सोलोमन, बरूनी, सिंगापुर, थाईलैंड, अंटार्कटिका, ऑस्ट्रेलिया, वियतनाम, ताइवान, पापुआ न्यू गिनी, इंडोनेशिया, फिलीपींस, दक्षिण हिंद महासागर, दक्षिण प्रशांत सागर, और न्यूजीलैंड में देखा जा सकता है साल का पहला सूर्य ग्रहण सुबह 7:04 से दोपहर 12:29 तक रहेगा। इस सूर्य ग्रहण की कोलावरी 5 घंटे 24 मिनट रहेगी।
Surya Grahan 2023 साल का पहला सूर्य ग्रहण इस देश में दिखेगा
Surya Grahan 2023 भारत में कितना प्रभाव डालेगा
भारत में इस सूर्य ग्रहण का कोई भी असर देखने को नहीं मिलेगा और ना ही भारत में इस सूर्य ग्रहण का सूतक काल लगेगा जिसकी वजह से भारत के लोगों को किसी भी प्रकार के धार्मिक बंदिशों का सामना नहीं करना पड़ेगा नित्य दिन की तरह मंदिर खुले रहेंगे और लोग पूजा पाठ करते रहेंगे।
यह सूर्य ग्रहण साल का पहला सूर्य ग्रहण है लेकिन इसे भारत में देखने वाला पहला सूर्य ग्रहण नहीं कहा जा सकता है क्योंकि इससे सूर्य ग्रहण को कंबोडिया, चीन, अमेरिका, माइक्रोनेशिया, मलेशिया, फिजी, जापान, समोआ, सोलोमन, बरूनी, सिंगापुर, थाईलैंड, अंटार्कटिका, ऑस्ट्रेलिया, वियतनाम, ताइवान, पापुआ न्यू गिनी, इंडोनेशिया, फिलीपींस, दक्षिण हिंद महासागर, दक्षिण प्रशांत सागर, और न्यूजीलैंड में देखा जा सकता है और धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इसका असर इन देशो में पड़ सकता है।
Surya Grahan Mantra: ग्रहण काल में करें इन मंत्रों का जाप
Cibil score check : आप किसी बैंक में पर्सनल लोन या कार लोन या क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करते हैं तो बैंक सबसे पहले आपके सिविल एसकोर (Cibil Score ) को चेक करती है उसके बाद बैंक क्या निर्धारित करती है कि वह क्या आपको लोनिया क्रेडिट कार्ड दे पाएगी या नहीं आज के समय में सिबिल स्कोर हर एक व्यक्ति का फाइनेंशली आईडेंटिटी प्रूफ के तौर पर काम करता है।
हमारे कहने का मतलब यह है किसी भी लिस्ट और से ही बैंक यह पता लगा पाती है कि आपने पहले किसी बैंक से लोन लिया था तो क्या आपने उस लोन की ईएमआई को समय पर चुकाया था या नहीं अगर आपने पहले लिए लोन को समय पर चुका दिया था तो इससे आपका सिविल स्ट्रांग (Cibil score check) हो जाता है और भविष्य में किसी भी प्रकार का लोन लेने में आपको आसानी होती है। और बैंक को विश्वास हो जाता है कि आप एक विश्वासी ग्राहक है और आपके पास बैंक का पैसा नहीं फंसे गा आप उन व्यक्तियों में से हैं जो समय पर बैंक का ईएमआई का भुगतान करते हैं और समय पर लोन की बकाया राशि आप चुका सकते हैं।
एचडीएफसी बैंक की वजह से हो रही है आपका सिविल डाउन
दरअसल कुछ यूट्यूब चैनल द्वारा और फाइनेंशियल एक्सपोर्ट द्वारा यह दावा किया जा रहा है की एचडीएफसी बैंक से लिए गए क्रेडिट कार्ड की वजह से लोगों का सिविल स्कोर डाउन हो रहा है क्या है पूरा मामला आइए विस्तार से जानते हैं सिबिल स्कोर अपडेट करने वाले कंपनियों के अनुसार अगर कोई ग्राहक अपने क्रेडिट कार्ड के टोटल लिमिट का 30% तक उपयोग करता है तो उसका सिबिल स्कोर डालने नहीं होगा।