Bollywood Singer KK death सिंगर KK का शो के दौरान कोलकाता में निधन!
Bollywood Singer KK death सिंगर KK का शो के दौरान कोलकाता में निधन!
Advertisement

Bollywood Singer KK death : बॉलीवुड इंडस्ट्री को एक और झटका लगा जब कोलकाता में बॉलीवुड गायक केके का एक परफॉर्मेंस के दौरान उनकी (Bollywood Singer KK death) अचानक मृत्यु हो गई। केके  का अचानक हुई मृत्यु का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। केके का पूरा नाम कृष्ण कुमार कुन्नाथ (Krishna Kumar Kunnath) है और वह अभी 54 साल के ही थे। हालांकि उनकी मृत्यु के बाद उनका शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है बीते 1 हफ्ते के भीतर Sidhu Moose Wala के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री से या दूसरी खबर है जब बॉलीवुड ने अपना सिंगर खोया है। 

Bollywood Singer KK का death लाइव परफॉर्मेंस के बाद हुई थी। 

23 अगस्त 1968 को दिल्ली में जन्मे केके यानी कृष्णा कुमार कुन्नाथ (Krishna Kumar Kunnath) 54 साल की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह गए। केके ने ज्योति कृष्णा (Jyothy Krishna) वर्ष 1991 में की थी। केके ने दिल इबादत, आंखों में तेरी, और तू ही मेरी शब है। जैसे सुपरहिट गाने बॉलीवुड के लिए गया था। कृष्ण कुमार ने हिंदी भाषा के अलावा तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, मराठी, बंगाली, असमिया और गुजराती भाषाओं में भी गा चुके हैं।

Advertisement

कृष्ण कुमार ने हिंदी भाषा के अलावा तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, मराठी, बंगाली, असमिया और गुजराती भाषाओं में भी गा चुके हैं।

Bollywood Singer KK death सिंगर KK का शो के दौरान कोलकाता में निधन!
Bollywood Singer KK death सिंगर KK का शो के दौरान कोलकाता में निधन!

बॉलीवुड सिंगर केके के निधन के बाद बॉलीवुड के तरफ से दुख जाता है क्या दुख जाता गया

केके के निधन पर दुख जताते हुए अजय देवगन ने लिखा: – यह बहुत अशुभ लगता है। लाइव परफॉर्मेंस के ठीक बाद केके के निधन की खबर भी भयानक है। उन्होंने उन फिल्मों के लिए गाया जिनसे मैं जुड़ा था, इसलिए उनका नुकसान बहुत अधिक व्यक्तिगत लगता है। आरआईपी #कृष्णकुमार कुनाथ। उनके परिवार के लिए प्रार्थना और संवेदना

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके लिखा:- केके के नाम से प्रसिद्ध गायक कृष्णकुमार कुन्नाथ के असामयिक निधन से दुखी हूं। उनके गीतों ने भावनाओं की एक विस्तृत श्रृंखला को दर्शाया और सभी आयु वर्ग के लोगों के साथ तालमेल बिठाया। हम उन्हें उनके गानों के जरिए हमेशा याद रखेंगे। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना।

 

इसे भी पढ़े :

 

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here