Bullet Pen Web Series बिहार का यह वेब सीरीज मचा रही है धूम
Bullet Pen Web Series बिहार का यह वेब सीरीज मचा रही है धूम
Advertisement

Bullet Pen Web Series  : बिहार इन दिनों  फिल्मों के मामले में छाया हुआ है पिछले दिनों बिहार के कटिहार से एक मूवी बनी थी जिसके बारे में हमने आपको बताया था अब एक बार फिर बिहार का एक मूवी Bullet Pen Web Series इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है जो ओटीटी प्लेटफॉर्म मैक्स प्लेयर (MX Player) रिलीज हुई है बीते शुक्रवार को बिहार की राजधानी पटना के कालिदास रंगा ले में Bullet Pen Web Series के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखा गया था जिसमें इस फिल्म से जुड़ी सारी जानकारी दी गई थी। 

Bullet Pen Web Series क्या है कहानी?

बुलेट पेन वेब सीरीज (Bullet Pen Web Series) एक सत्य घटना पर आधारित वेब सीरीज है इस वेब सीरीज में बिहार के एक लड़के अभय यादव की कहानी बताई गई है इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक बिहार का एक साधारण लड़का सिस्टम की नाकामी के वजह से धोखा खाता है और उस से तंग आकर वह लड़का बंदूक उठा लेता है

Advertisement

Bullet Pen Web Series बिहार का यह वेब सीरीज मचा रही है धूम

ब्लैक पेन वेब सीरीज में कौन-कौन से कलाकार है

इस फिल्म में मुख्य किरदार निभा रहे हैं अभिनेता मनोज कुमार राव सुजीत तिवारी आदित्य सिंह अमित कुमार निजी रे इनायत यह सभी इस वेब सीरीज में मुख्य किरदार में हैं बता दें कि इस वेब सीरीज के कुल 6 पीस सूट रिलीज किए गए हैं

क्या कुछ कहा इस फिल्म के कलाकार ने ?

अभिनेता सुजीत तिवारी ने कहा कि किसी फिल्म में काम करना और फिल्म रिलीज होना साथ ही  फिल्म दर्शकों को पसंद आना किसी कलाकार के लिए सपने से कम नहीं होता है इसलिए आज यह सब जो हो रहा है वह मेरे लिए किसी सपने से कम नहीं है। इस फिल्म के दूसरे मुख्य कलाकार आदित्य सिंह ने भी फिल्म रिलीज होने पर खुशी जाहिर की। बता दे की इस बुलेट पेन सीरीज के निर्माता व स्टोरी राइटर सुरेंद्र सिंह, निर्देशक रितेश एस कुमार, डीओपी त्रिलोकी चौधरी, एडिटर अर्जुन प्रजापति हैं।

 

इसे भी पढ़े :

Advertisement
मेरा नाम समीर कुमार है और मैं मिही न्यूज में आर्टिकल लेखक हूं मुझे उम्मीद है कि आपको मेरा यह लेख पसंद आया होगा । मेरे लेख के संबंध में आपके पास कोई सुझाव या शिकायत हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here