Chhotu Yadav Araria - बिहार में छोटू यादव की हत्या की पूरी कहानी
Chhotu Yadav Araria - बिहार में छोटू यादव की हत्या की पूरी कहानी
Advertisement

Chhotu Yadav Araria Murder Case : बिहार के अररिया जिले एक बेहद ही दुखद खबर सामने आई है जहाँ एक युवक को अपनी जान इस वजह से गवानी पड़ी क्योंकि वह किसी लड़की से प्यार करता था युवक छोटू यादव को एक लड़की से प्यार करना इतना भारी पड़ा कि उसे अपनी जान से ही हाथ धोना पड़ा गया। क्या है पूरी कहानी बिहार के अररिया जिले के छोटू यादव मर्डर की कहानी आइए विस्तार से जानते हैं। 

क्यों अपनी जान गंवानी पड़ी Araria के Chhotu Yadav को ?

बिहार की राजधानी पटना से लगभग 320 किलोमीटर दूर स्थित अररिया रिले के निवासी छोटू यादव को एक लड़की जिसका नाम आरती यादव है उससे प्यार हो जाता है हालांकि आरती (Aarti) पहले छोटू से दूरियां बनाई हुई थी स्थानीय लोगों की माने तो आरती का नेचर ऐसा था कि वह कभी प्यार और मोहब्बत के चक्कर में पढ़ने वाली नहीं थी। 

Advertisement
Chhotu Yadav Araria - बिहार में छोटू यादव की हत्या की पूरी कहानी
Chhotu Yadav Araria – बिहार में छोटू यादव की हत्या की पूरी कहानी

दरअसल छोटू यादव आरती को बचपन से जानता था और उसे बचपन से ही प्यार करता था लेकिन छोटू ने अपने प्यार का इजहार आरती (Aarti) से कभी नहीं किया उसने आरती  की सहेली से अपने दिल की बात बताई और आरती से बात करवाने  को कहा हालांकि इन सारी बातों को जानने के बाद आरती छोटू यादव से बात करना नहीं चाहती थी लेकिन छोटू के दिल में उसके लिए प्यार देखकर आरती ने भी अपना इरादा बदल लिया और दोनों एक दूसरे से प्यार कर बैठे और यही प्यार छोटू यादव  के मौत का कारण बना। 

छोटू यादव की कैसे हुई मौत

अररिया जिले का निवासी छोटू यादव अपनी प्रेमिका आरती से शादी करना चाहता था लेकिन आरती के परिवार वालों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था एक दिन आरती की भाभी ने छोटू यादव को कॉल करके अपने घर पर बुलाया और कहा कि आप घर पर आ जाओ शादी के संबंध में बात करनी है छोटू आरती के भाभी से पहले भी बात करता था इसलिए उसे घर आने में कोई हिचकिचाहट नहीं हुई और वह आरती के घर आ गया आरती के घर पहुंचते ही छोटू यादव को आरती की भाभी ने एक कमरे में बंद कर दिया। 

उसी घर के एक कमरे में आरती सोई हुई थी जब उसकी नींद खुली और वह बाथरूम की तरफ बढ़ी तो उसे एक कमरे में लगा कि कोई है तब आरती ने कमरे को खोला तो देखा वहां पर छोटू जाधव था छोटू ने सारी कहानी बताई कि उसकी भाभी ने उसे फोन करके बुलाया है ताकि शादी की बात की जा सके इस पर आरती घबराते हुए बोली कि तुम यहां से भाग जाओ यहां पर तुम्हारे जान को खतरा है 

उसी समय आरती के घरवाले वहां पहुंच जाते हैं और छोटू यादव को कमरे में बंद करके लाठी-डंडे और उनके हाथ में जो भी कुछ था उनसे छोटू यादव को मारना शुरू कर देते हैं छोटू यादव को जब आरती के परिवार वाले मार रहे थे तब आरती जोर-जोर से चिल्ला रही थी और उसकी जिंदगी की भीख मांग रही थी छोटू भी आरती के परिवार वालों को अपनी जान  की गुहार लगा रहा था  पर सनकी परिवार वाले उन दोनों की एक बात ना सुने और छोटू यादव को पीट पीट कर मार डाला

घटना के दौरान छोटू के पिता अपने बेटे की जान की भीख मांग रहे थे

जब छोटू यादव का आरती के परिवार वालों ने कमरे में बंद कर कर पिटाई कर रहे थे उस समय आरती ने छोटू यादव के बड़े भाई को कॉल करके सारी जानकारी दी कॉल पर यह खबर सुनते ही छोटू यादव के पिता दौड़े-दौड़े घटनास्थल पर पहुंचे जहां उन्होंने देखा कि उनकी बेटे को एक कमरे में बंद करके पीटा जा रहा है कमरे की दूसरी तरफ छोटू के पिता अपने बेटे की जान की भीख मांग रहे थे लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और अधिक पिटाई के कारण छोटू यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई 

 

इसे भी पढ़े :

Nupur sharma : कोर्ट ने नूपुर शर्मा को पूरे देश से माफी मांगने को कहा।

Advertisement

3 COMMENTS

  1. Chhotu ko katil ko pakar kar phaasi ki sajay dena chahiye aur arti ko insaf.India me eye bahut bari samasya hai ki family ke karan society ke karan apne pyar ko kurwan karna padta hai .Aagar eye samasya solve ho gaye to India bhi America ki tarah bahut develop aur advance ho sakta hai. Pyar karna Galt bat nahi eye bat sari India basi ko janana chahiye aur premi premika ko koi disturbance nahi hona chahiye. Dhanyabad

  2. छोटू भैया के साथ जो हुआ वो बहुत गलत हुआ ❌❌ उनकी कोई गलती नहीं थी प्रेम तो कभी भी किसी से हो सकता है फिर चाहे वो लड़का से हो या लड़की से उन्होंने प्रेम करके कोई गलती नहीं की फिर क्यो उन्हे येह सजा मिली i love you chotu bhaiya ❤️❤️ and we miss you ….
    छोटू भैया के कातिलों को छोटू भैया से भी बत्त से बत्तर मौत देना चाहिए ताकि हर ऐसी फॅमिली को सबक मिले जो दो प्रेमियों के साथ ऐसा करती है उन्हे ऐसा करने के बारे मे सोचने मे भी डर लगे …और कभी कोई दूसरे छोटू और आरती जैसे प्रेमियों को अलग न कर पाये ।

    जब दो प्रेमी जिन्हे एक दूसरे के साथ रहना है आपना जीवन साथ मे बिताना है उने कोई दिक्कत नहीं है तो फिर इन लोगो को क्यो दिक्कत होती है ?हमारे समाज को क्यो दिक्कत होती है ?
    आरती दी को इन्साफ मिलना चाहिए और मिलना हि चाहिए✊✊ आखिर उन्होंने आपना प्यार❤️ आपना सब कुछ जो छोटू bhaiya थे उन्हे खोया है …. हम आपके साथ है आरती दी ✊✊✊ dont worry आपको इंसाफ जरूर मिलेगा
    और भगवान हमारे chotu bhaiya की आत्मा को शांति दे

  3. छोटू भैया के साथ जो हुआ वो बहुत गलत हुआ ❌❌ उनकी कोई गलती नहीं थी प्रेम तो कभी भी किसी से हो सकता है फिर चाहे वो लड़का से हो या लड़की से उन्होंने प्रेम करके कोई गलती नहीं की फिर क्यो उन्हे येह सजा मिली i love you chotu bhaiya ❤️❤️ and we miss you ….
    छोटू भैया के कातिलों को छोटू भैया से भी बत्त से बत्तर मौत देना चाहिए ताकि हर ऐसी फॅमिली को सबक मिले जो दो प्रेमियों के साथ ऐसा करती है उन्हे ऐसा करने के बारे मे सोचने मे भी डर लगे …और कभी कोई दूसरे छोटू और आरती जैसे प्रेमियों को अलग न कर पाये ।

    जब दो प्रेमी जिन्हे एक दूसरे के साथ रहना है आपना जीवन साथ मे बिताना है उने कोई दिक्कत नहीं है तो फिर इन लोगो को क्यो दिक्कत होती है ?हमारे समाज को क्यो दिक्कत होती है ?
    आरती दी को इन्साफ मिलना चाहिए और मिलना हि चाहिए✊✊ आखिर उन्होंने आपना प्यार❤️ आपना सब कुछ जो छोटू bhaiya थे उन्हे खोया है …. हम आपके साथ है आरती दी ✊✊✊ dont worry आपको इंसाफ जरूर मिलेगा
    और भगवान हमारे chotu bhaiya की आत्मा को शांति दे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here