Cibil score check
Cibil score check
Advertisement

Cibil score check : आप किसी बैंक में पर्सनल लोन या कार लोन या क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करते हैं तो बैंक सबसे पहले आपके सिविल एसकोर (Cibil Score ) को चेक करती है उसके बाद बैंक क्या निर्धारित करती है कि वह क्या आपको लोनिया क्रेडिट कार्ड दे पाएगी या नहीं आज के समय में सिबिल स्कोर हर एक व्यक्ति का फाइनेंशली आईडेंटिटी प्रूफ के तौर पर काम करता है। 

हमारे कहने का मतलब यह है किसी भी लिस्ट और से ही बैंक यह पता लगा पाती है कि आपने पहले किसी बैंक से लोन लिया था तो क्या आपने उस लोन की ईएमआई को समय पर चुकाया था या नहीं अगर आपने पहले लिए लोन को समय पर चुका दिया था तो इससे आपका सिविल स्ट्रांग (Cibil score check) हो जाता है और भविष्य में किसी भी प्रकार का लोन लेने में आपको आसानी होती है। और बैंक को विश्वास हो जाता है कि आप एक विश्वासी ग्राहक है और आपके पास बैंक का पैसा नहीं फंसे गा आप उन व्यक्तियों में से हैं जो समय पर बैंक का ईएमआई का भुगतान करते हैं और समय पर लोन की बकाया राशि आप चुका सकते हैं। 

Advertisement

एचडीएफसी बैंक की वजह से हो रही है आपका सिविल डाउन

दरअसल कुछ यूट्यूब चैनल द्वारा और फाइनेंशियल एक्सपोर्ट द्वारा यह दावा किया जा रहा है की एचडीएफसी बैंक से लिए गए क्रेडिट कार्ड की वजह से लोगों का सिविल स्कोर डाउन हो रहा है क्या है पूरा मामला आइए विस्तार से जानते हैं सिबिल स्कोर अपडेट करने वाले कंपनियों के अनुसार अगर कोई ग्राहक अपने क्रेडिट कार्ड के टोटल लिमिट का 30% तक उपयोग करता है तो उसका सिबिल स्कोर डालने नहीं होगा। 

इसे भी पढ़ें:

Beur Thana: पटना के बेऊर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने गये युवक को पुलिस ने खदेड़ा!

 

Advertisement
मेरा नाम समीर कुमार है और मैं मिही न्यूज में आर्टिकल लेखक हूं मुझे उम्मीद है कि आपको मेरा यह लेख पसंद आया होगा । मेरे लेख के संबंध में आपके पास कोई सुझाव या शिकायत हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here