Corona से जंग हारने से पहले Delhi की Dentist दे गई ये संदेश | डॉ दीपिका अरोरा चावला
Corona से जंग हारने से पहले Delhi की Dentist दे गई ये संदेश | डॉ दीपिका अरोरा चावला
Advertisement

दिल्ली : कोरोना महामारी से पूरा देश त्राहिमाम कर रहा है आप न्यूज़ पेपर में टीवी पर वेबसाइट पर देख और पढ़  होंगे की लोग कोरोना कैसे मर रहे है किसी को बेड नहीं मिला रहा तो किसी को ऑक्सीजन सिलेंडर एम्बुलेंस वाले मेहज 7 से 8 किलोमीटर की दुरी के लिए 20 हजार तक वसूलते है इसी बिच सोसल मिडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है ये वीडियो है दिल्लीः के एक डॉक्टर की डॉ दीपिका अरोरा चावला नाम की ये डेरिस्ट

डॉ दीपिका अरोरा चावला दिल्ली में अपने पति और 3 साल बच्चे साथ रहती थी उनके उन्हें 11 अप्रैल को कोरोना हुआ था और 26 अप्रैल को आखिरी सांस ली दीपिका के साथ वो अजन्मा बच्चा भी दुनिया ना देख सके जो उनकी कोख में था दीपिका अपने पीछे साडे 3 साल के बेटे और पति को छोड़ गई हैं

Advertisement

17 अप्रैल को रिकॉर्ड किए गए इस वीडियो में दीपिका लोगों को आगाह कर रहे हैं कि कोरोनावायरस को हलके में बिल्कुल ना लें उनके पति रवीश ने यह वीडियो को शेयर किया है ताकि लोगों तक दीपिका का संदेश पहुंच सके दीपिका नहीं चाहती थी कि किसी को भी इस दर्द से गुजरना पड़े

पति रवीश ने बताया कि दीपिका हॉट डॉक्टर थी इसीलिए बहुत एहतियात बरती थी डबल ट्रिपल मस्त पहनती थी और कुछ जगहों पर तो पीपी किट पहनकर भी जाती थी लेकिन फिर भी वायरस का शिकार हो गई उन्होंने भी यही अपील की है कि कोरोना को हल्के में ना लें रवीश ने कहा कि अंत में यह बहुत दर्दनाक होता है मैं आपको यह बता सकता हूं

दीपिका को मदर्स डे विश करते हुए उनके पति ने कहा कि इमोशनल पोस्ट लिखी है वह दीपिका के लिए लिखते हैं वो  पूरी तरह मातृत्व को समर्पित थी और हमारे अजन्मे बच्चे के साथ उसका ख्याल रखने स्वर्ग चली गई और 3 साल के हमारे बच्चे को मेरे पास छोड़ गई।  हैप्पी मदर्स डे दीपिका

इसे भी पढ़े :- अब Kangana Ranaut हुईं COVID-19 Positive, घर में Quarantine

इसे भी पढ़े :- ऑक्सीजन–दवाई पर जनता को लूटने वालों के खिलाफ योगी पुलिस का एक्शन

Advertisement
मेरा नाम समीर कुमार है और मैं मिही न्यूज में आर्टिकल लेखक हूं मुझे उम्मीद है कि आपको मेरा यह लेख पसंद आया होगा । मेरे लेख के संबंध में आपके पास कोई सुझाव या शिकायत हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here