Covid vaccination 15-18 वर्ष के बच्चो के क्या है side effects और कैसे करे रजिस्ट्रेशन ?
Covid vaccination 15-18 वर्ष के बच्चो के क्या है side effects और कैसे करे रजिस्ट्रेशन ?
Advertisement

15-18 वर्ष के बच्चो का Covid टीकाकरण (vaccination) की हो चुकी है सुरुवात

Omicron के साथ covid19 की तीसरी लहर भी सुरु हो चुकी है जिसका प्रकोप कई देशो में भयावह बढ़ते कोरोना संक्रमित मरीजों के संख्यावो से दिख रही है। इसी बिच काफी समय से इंतज़ार हो रहे बच्चो के लिए टीकाकरण (covid vaccination) अभियान की सुरुवात कर दी गयी है। जिसमे Covid vaccination 15-18 वर्ष तक के किशोरो को दी जाएगी। केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय के जारी नियमअनुसार 2007 या उससे पूर्व जन्मे किशोरों के लिए यह टिका लगाने के लिए उपयुक्त है।

Covid vaccination 15-18 वर्ष के बच्चो के लिए कैसे करना होगा रजिस्ट्रेशन?
Covid vaccination 15-18 वर्ष के बच्चो के लिए कैसे करना होगा रजिस्ट्रेशन?

15-18 वर्ष के बच्चो को कौनसा वैक्सीन दिया जाना चाहिए 

15-18 वर्ष के बच्चो के लिए फ़िलहाल Bharat Biotech’s Covaxin ही बैज्ञानिको के अनुसार सही माना जा रहा है। किशोरों को covaxin का डोज़ लगाने के बाद 15 से 30 min तक वही बैठने की हिदायत दी जा रही है। ओमिक्रोन के बढ़ते कहर को देखते हुए किशोरों की covid vaccination अभियान को तेज़ कर दिया गया है।Covid vaccination 15-18 वर्ष

Advertisement

इसे भी पढ़े:Bihar Night Curfew : अब बिहार में भी लग गया Night…

कैसे करे रजिस्ट्रेशन और क्या documents लगेंगे ?

cowin पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन का लिंक 1 जनवरी से लाइव कर दिया गया है और जिसकी वक्सीनशन 3 जनवरी से दी जाएगी। आप 3 जनवरी के बाद सेंटर्स पर स्वयं जाकर अपने बच्चो का रजिस्ट्रेशन onsite करवा सकते है। जिसके लिए आपके पास आपके बच्चे का कोई भी एक रजिस्टर्ड ID प्रूफ होना चाहिए। 

15-18 वर्ष के बच्चो Covid vaccination रजिस्ट्रेशन करने के लिए cowin.gov.in पर जाकर अपने मोबाइल नo का प्रयोग करके रजिस्ट्रेशन कर अपने बच्चे का 1st डोज स्लॉट बुक कर ले। आप अगर पहले से cowin वेबसाइट पर रजिस्टर्ड है तो आपको दुबारा रजिस्ट्रेशन करवाने की आवस्यकता नहीं है।

इसे भी पढ़े :Viral Fever Symptoms : कैसे बचाए अपने परिवार को Viral Fever से 

इसे भी पढ़े :इसे भी पढ़े:OMICRON CORONA VIRUS VARIANT दिल्ली के एयरपोर्ट्स पर बढ़ा दी है…

क्या side effects दिख सकते है vaccination लेने के बाद?

डॉक्टरों का मानना है की हाई लेवल side इफेक्ट्स के चान्सेस बहुत ही rare है covid डोज़ेस में। किशोरों को हल्का बुखार, बदन दर्द, सर दर्द जैसे सिम्पटम्स दिख सकते है जो की खुद ब खुद ठीक हो जाएँगी। यह परेशानी 1-2 दिन तक रह सकती है। इन माइनर side इफेक्ट्स में सिर्फ एक paracetamol से स्वस्थ हो सकते है। और सबसे खास अपने खान पान और भरपूर आराम से आप बिलकुल पहले जैसे हो जायेंगे।

इसी तरह के देश विदेशो के खबरों के लिए बने रहिये Mihi News पर। नज़र सब पर खबर आप तक !!

इसे भी पढ़े:E-SHRAM CARD क्या है? क्या है इ-श्रम कार्ड के फायदे!

इसे भी पढ़े:OMICRON CORONA VIRUS VARIANT दिल्ली के एयरपोर्ट्स पर बढ़ा दी है…

 

Advertisement
मेरा नाम समीर कुमार है और मैं मिही न्यूज में आर्टिकल लेखक हूं मुझे उम्मीद है कि आपको मेरा यह लेख पसंद आया होगा । मेरे लेख के संबंध में आपके पास कोई सुझाव या शिकायत हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here