CrayLyf Rohit Wikipedia कौन है CrayLyf Rohit, क्रय लाइफ रोहित बायोग्राफी
CrayLyf Rohit Wikipedia कौन है CrayLyf Rohit, क्रय लाइफ रोहित बायोग्राफी
Advertisement

CrayLyf Rohit अगर आप यूट्यूब पर रेगुलर ब्लॉक्स (Vlogs) देखते हैं तो शायद आप कभी ना कभी CrayLyf Rohit का ब्लॉक जरूर देखा होगा YouTube जब से आया है तब से इंडिया ही नहीं पूरे दुनिया में बहुत से लोगों की जिंदगी बदल दी है चाहे वह नेम हो, फेम हो, या फिर पैसा। 

CrayLyf Rohit Wikipedia

YouTube पर तेजी से एक नाम उभर के आ रहा है जिसका नाम है CrayLyf Rohit हालांकि रोहित एक बी टेक (BTech) इंजीनियर है और उनकी वाइफ शिल्पा भी हाउस वाइफ के साथ-साथ वह भी किसी कंपनी में काम करती हैं बतादे की रोहित और शिल्पा की शादी लव मैरिज हुई थी। रोहित दो भाई और एक बहन है और रोहित की मां उनके साथ रहती हैं हालांकि उनके पिताजी अब उनके बीच नहीं रहे। इस बात का मलाल हमेशा रोहित को रहता है रोहित ने अपने ब्लॉग्स में अपनी फीलिंग्स को बताया है की वह अपने पिता को कितना याद करते है। 

Advertisement
CrayLyf Rohit Wikipedia कौन है CrayLyf Rohit, क्रय लाइफ रोहित बायोग्राफी
CrayLyf Rohit Wikipedia कौन है CrayLyf Rohit, क्रय लाइफ रोहित बायोग्राफी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rohit Sharma (@rohiiits)

रोहित कहते हैं कि काश मेरे पिताजी अभी मेरे साथ होते तो शायद रोहित की कामयाबी को देखकर वह खुशी से फूले नहीं समाते, पर कहते हैं पर कहते है ना कि किस्मत को जो मंजूर होता है वह हम और आप चाह कर भी नहीं रोक सकते कुछ ऐसा ही हाल CrayLyf Rohit के साथ है। रोहित का (Vlog) एक फैमिली ब्लॉग है जिसमें वह दिखाते हैं कि वह अपनी फैमिली के साथ कैसे खुश से और मिलजुल कर रहते हैं शायद या एक सीख है हम सभी के लिए कि दुख और सुख आते जाते रहते हैं पर इंसान को हमेशा खुश रहना चाहिए इससे आने वाला दुख का भी पता नहीं चलता है। 

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rohit Sharma (@rohiiits)

 

इसे भी पढ़े :

Advertisement
मेरा नाम समीर कुमार है और मैं मिही न्यूज में आर्टिकल लेखक हूं मुझे उम्मीद है कि आपको मेरा यह लेख पसंद आया होगा । मेरे लेख के संबंध में आपके पास कोई सुझाव या शिकायत हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here