CSK TEAM IPL WINNER : महेंद्र सिंह धोनी के कपतानी में चेन्नई सुपर किंग CSK ने चौथी बार उठाया IPL ट्रॉफी। इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के फाइनल मैच में आगामी बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाईट राइडर्स के सामने 193 रनो का शानदार बड़ा लक्ष्य रखा जिसका पीछा करते हुए KKR टीम ने कुल 20 ओवर में सिर्फ 165 रन ही बना पायी जिस वजह से CSK ने 27 रनो से IPL 2021 ट्रॉफी अपने नाम कर की। CSK के बल्लेबाज Faf Du Plessis को प्लेयर ऑफ़ द मैच से नवाजा गया और Harshal Patel जो है RCB टीम से उन्हें नवाजा गया प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट से।

KKR को जितने के लिए कुछ 193 रन की जरुरत थी
CSK और KKR के बिच IPL 2021 का फाइनल मैच दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में 7:30 PM IST से खेली गयी। KKR ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया जिसपर चेन्नई सुपर किंग्स के धुरेन्दर बल्लेबाजों ने 192 रन बनाकर 193 रन का एक बड़ा लक्ष्य कोलकाता नाईट राइडर्स के सामने रख दिया। जिसका पीछा करते हुए पुरे 20 ओवर में सिर्फ 165 रन ही बना पायी। # CSK TEAM IPL WINNER

CSK और KKR के बिच अभी तक कुल इतने मैच खले जा चुके है !
चेन्नई सुपर किंग और कोलकाता नाईट राइडर्स एक दूसरे के खिलाफ कुल 24 मैच खेल चुकी है जिसमे 16 मैच चेन्नई सुपर किंग ने जीता है। हालाकि इस बार कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम ने 2ND टर्म में लाजवाब कम बैक किया था जिस वजह से CSK के लिए यह जित बिलकुल ही आसान नहीं नहीं थी पर कप्तान कूल कहे जाने वाले महेंद्र सिंह धोनी की रणनीतियों और सूझबूझ से इस बार का भी जीत अपने नाम दर्ज़ कराया चेन्नई सुपर किंग्स टीम ने।

Chennai Super Kings (CSK) टीम के बारे में !
CSK टीम की स्थापना सन 2008 में हुई थी। इस टीम का मेजर स्टेक India Cement के पास है। चेन्नई सुपर किंग टीम ने कुल 4 IPL सीजन अपने नाम किया है जो है 2010, 2011, 2018 और 2021 चेन्नई सुपर किंग्स की विनिंग रेट बाकि सभी टीमों से ज्यादा है (59.83%) (source: wikipedia). हालांकि दो सालो तक CSK टीम को IPL ने ससपेंड कर रखा था 2013 बेटिंग केस में जिसमे कोर्ट ने CSK के और से फैसला सुनाया, जिसके बाद CSK ने 2018 से IPL में शानदार जित के साथ वापसी की। इस टीम के कप्तान है महेंद्र सिंह धोनी (MS DHONI) और टीम कोच है स्टेफेन फ्लेमिंग।
इसी तरह के देश विदेशो के खबरों के लिए बने रहिये Mihi News, नज़र सब पर खबर आप तक !!
इसे भी पढ़े: आर्यन खान की बेल याचिका खारिज, गए जेल!
इसे भी पढ़े: Diesel Petrol Price Hike की जो वजह पेट्रोलियम राज्य मंत्री ने बताई, दिमाग चकरा देगी!
इसे भी पढ़े:Patna Police Viral Video में दिखने वाला शख्स कौन है !