Demat Account : बीते कुछ वर्षों में हम लोग यह अच्छी तरह से जान चुके हैं कि अगर किसी भी बैंक से लोन लेना हो उससे पहले अपने क्रेडिट स्कोर को सही रखना होगा अगर आप का क्रेडिट स्कोर सही रहता है तो आपको किसी भी बैंक से लोन मिलने और कम ब्याज दर में लोन आसानी होती है।
क्रेडिट स्कोर कम रहने पर Demat Account के अलावा इन सेवाओं का लाभ नहीं ले पाएंगे
लेकिन अब आरबीआई ने एक गाइडलाइंस जारी किया है जिसके तहत Demat Account खोलने वाली कंपनियां भी आपकी क्रेडिट स्कोर को चेक करने के बाद ही आपके डिमैट अकाउंट ओपन करेगी इसके साथ ही बीमा कंपनियां भी आपकी क्रेडिट स्कोर को चेक करने के बाद आपको बीमा उपलब्ध करवाएगी इतना ही नहीं छोटे-मोटे फिनटेक कंपनियां जो ई-कॉमर्स कंपनियों के साथ मिलकर पे लेटर बाय नाउ (pay later buy now) की सेवा ग्राहक को उपलब्ध करवाती है उन सारे कंपनियों को भी आरबीआई ने क्रेडिट स्कोर चेक करने की सुविधा उपलब्ध करवा रही है

तो अब हो जाइए सचेत क्योंकि अगर आप का क्रेडिट स्कोर सही नहीं रहेगा लोन के अलावा इन सारे सेवाओं का लाभ आप नहीं ले पाएंगे हालांकि क्रेडिट स्कोर को आप ठीक कर सकते हैं अगर आप अपने लोन कि EMI installment समय पर भुगतान करते है तो।
इसे भी पढ़े :
- Sourav Joshi Vlog : कौन है सौरभ जोशी , Biography, Wikipedia
- Muzaffarpur में 20 बच्चे हुए Corona पॉजिटिव स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप !