Dhanbad में टीचर-स्टूडेंट की अनोखी लव स्टोरी
Dhanbad में टीचर-स्टूडेंट की अनोखी लव स्टोरी
Advertisement

धनबाद: पटना यूनिवर्सिटी के हिंदी प्रोफेसर मटुकनाथ और जूली के प्रेम प्रसंग से भला कौन नहीं बाकी तब टीचर और स्टूडेंट के बीच पनपने वाले प्रेम प्रसंगों पर सब की भौहें चढ जाती थी लेकिन बीते कुछ सालों में समाज भी ऐसे प्रेम संबंधों को स्वीकार ने लगाए अब समाज ने भी इस बात को स्वीकार कर दिया है कि भले ही घर परिवार की रजामंदी ना हो या समाज का विरोध हो प्यार करने वाले हर सीमा को तोड़ ही देते हैं ऐसा ही एक मामला धनबाद से सामने आए

दोनों का प्रेम प्रसंग 4 सालों तक चलता रहा था 

धनबाद के बलियापुर में एक ट्यूशन टीचर एक लड़की को गणित पढ़ाया करता था दोनों के बीच गुरु शिष्य का रिश्ता प्रेमी प्रेमिका का कैसे बन गया या दोनों को भी मालूम नहीं चला दोनों का प्रेम प्रसंग 4 सालों तक चलता रहा दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते थे लेकिन दोनों के परिजनों को यह मंजूर नहीं था छात्रा की शादी उसके माता-पिता ने कहीं और दूसरी जगह तय कर दी ऐसे में दोनों ने भागकर एक मंदिर में शादी रचा ली और शादी के फ़ौरन बाद महिला थाने पहुंची और अपने बिफाजत की गुहार लगाने लगे

Advertisement

इसे भी पढ़े :- SBI Internet Banking और UPI सर्विस 13 जून को 4 घंटे के लिए बंद रहेगा

उधर धनबाद महिला थाना की पुलिस ने दोनों प्रेमी प्रेमिका से पूछताछ कर दोनों के परिजनों को थाना बुलाकर सभी पक्षों के बीच सहमति बनाने की कोशिश की है लेकिन पुलिस की कोशिशों के बावजूद दोनों ही परिवार अब भी शादी के खिलाफ है इधर नवविवाहित जोड़े नहीं है ठान लिया है कि परिवार माने या ना माने वह दोनों हमेशा एक दूसरे के साथ ही रहेंगे

इसे भी पढ़े :- ATM withdrawal fee में RBI ने किया बदलाव , ATM से पैसा निकलना हुआ महंगा !

इसे भी पढ़े :- Flipkart Big Saving Day Sale से होगी अब सस्ती Shopping!

Advertisement
मेरा नाम समीर कुमार है और मैं मिही न्यूज में आर्टिकल लेखक हूं मुझे उम्मीद है कि आपको मेरा यह लेख पसंद आया होगा । मेरे लेख के संबंध में आपके पास कोई सुझाव या शिकायत हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here