Shyam Rangeela : राजस्थान के मशहूर हास्य कलाकार श्याम रंगीला (Shyam Rangeela) ने अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल हो गए हैं। पार्टी में श्याम रंगीला को शामिल होने की पुष्टि आप पार्टी के ऑफिशियल टि्वटर हैंडल से एक तस्वीर शेयर कर के यह जानकारी दी गई हालांकि इससे पहले बीते मंगलवार को श्याम रंगीला ने भी अपने टि्वटर हैंडल से एक ट्वीट करते हुए लिखा अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करने का मौका मिला।
Rajasthan के मशहूर हास्य कलाकार @ShyamRangeela AAP में शामिल!
श्याम रंगीला जी लोगों के उदास चेहरों पर अपने व्यंग्य से मुस्कुराहट लाते रहे हैं।
अब वो कला के साथ-साथ देश में ‘काम की राजनीति’ करने वाली आम आदमी पार्टी के साथ मिलकर शिक्षा और स्वास्थ्य क्रांति की अलख जगाएंगे। pic.twitter.com/4LnGIqPe00
— AAP (@AamAadmiParty) May 5, 2022
आम आदमी पार्टी ने ट्वीट करते हुए लिखा :- Rajasthan के मशहूर हास्य कलाकार @ShyamRangeela AAP में शामिल! श्याम रंगीला जी लोगों के उदास चेहरों पर अपने व्यंग्य से मुस्कुराहट लाते रहे हैं। अब वो कला के साथ-साथ देश में ‘काम की राजनीति’ करने वाली आम आदमी पार्टी के साथ मिलकर शिक्षा और स्वास्थ्य क्रांति की अलख जगाएंगे।
श्याम रंगीला और अरविंद केजरीवाल

श्याम रंगीला के ट्वीट पर कुछ ट्विटर यूज़र का दावा था कि शायद श्याम रंगीला आम आदमी पार्टी (AAP) को ज्वाइन कर रहे हैं। उसके बाद आम आदमी पार्टी के तरफ से भी इसकी पुष्टि कर दी गई।
aap me chale gaye ho unofficially…
— Shadab (@SMSHADABKALAM) May 5, 2022
कौन है Shyam Rangeela
राजस्थान के मिमिकरी आर्टिस्ट श्याम रंगीला तब चर्चा में आए थे जब उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की मिमिक्री किया करते थे। इसके अलावा वह राहुल गांधी की भी मिमिक्री किया करते हैं लेकिन वह तब सुर्खियों में आए जब उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की मिमिक्री की और उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। श्याम रंगीला मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले हैं
कल दिल्ली में माननीय CM श्री @ArvindKejriwal जी से मुलाक़ात करने का अवसर मिला, इस अविस्मरणीय मुलाक़ात के बाद आज देश-विदेश में चर्चा का विषय बने यहाँ के सरकारी स्कूल, मोहल्ला क्लिनिक, अस्पताल देखने जा रहा हूँ 🙂 pic.twitter.com/abxeOGgQym
— Shyam Rangeela (@ShyamRangeela) May 4, 2022
इसे भी पढ़े :
- Maheep Kapoor birthday पर मलाइका अरोड़ा खान ने इस तस्वीर को शेयर किया
- बेटी और पत्नी की सिर में गोली मरने के बाद खुद को भी सिर में गोली मर लिया