हाजीपुर में SBI Bank लूटने की कोशिश,स्थानीय लोग लुटेरों को दौड़ा दौड़ा कर मारा !
हाजीपुर में SBI Bank लूटने की कोशिश,स्थानीय लोग लुटेरों को दौड़ा दौड़ा कर मारा !
Advertisement

Vaishali : बिहार के हाजीपुर में SBI Bank बैंक में तीन लुटेरे अचानक  पिस्टल के साथ आ धमके और बैंक लूटने की कोशिश की लुटेरे बैंक में प्रवेश करते हैं एसबीआई बैंक के अधिकारियों को अपने पिस्टल दिखाकर बैंक लूटने का प्रयास कर रहे थे सभी बैंक में बैठे ग्राहक और स्थानीय लोग लुटेरों पर टूट पड़े। 

बीते शुक्रवार को हाजीपुर में SBI Bank बैंक में पिस्टल लहराते तीन अपराधी एसबीआई बैंक में प्रवेश कर गए और बैंक लूटने की कोशिश की लेकिन बैंक में पहले से ही बैठे ग्राहक और  स्थानीय निवासी लुटेरे पर ऐसे टूट पड़े की तीनों अपराधी को बैंक लूटने का प्लान छोड़कर उन्हें भागने में ही समझदारी दिखी पर जिस तरह से अपराधियों को बैंक लूटने का योजना विफल हो गया उसी प्रकार से वह बैंक से ज्यादा दूर भाग नहीं पाए स्थानीय लोग उन्हें पत्थर मार मार कर बैंक से बाहर निकाला और सड़क पर दौड़ा दौड़ा कर मारा

Advertisement
हाजीपुर में SBI Bank लूटने की कोशिश,स्थानीय लोग लुटेरों को दौड़ा दौड़ा कर मारा !
हाजीपुर में SBI Bank लूटने की कोशिश,स्थानीय लोग लुटेरों को दौड़ा दौड़ा कर मारा !

हाजीपुर में SBI Bank लूटने की घटना की खबर मिलते ही स्थानीय पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच गए

इस घटना की जानकारी वहां के लोकल पुलिस को लगी तब घटना पर पुलिसकर्मी भी पहुंचे और अपराधियों को धर दबोचा इस घटना में कुल 3 अपराधी शामिल थे जिसमें से दो अपराधियों को पुलिस ने पकड़ लिया है और तीसरा  अपराधी की तलाश में पुलिस जुट गई है

हालांकि ये तीनों अपराधियों का बैंक लूटने की योजना विफल हो गई अगर आज स्थानीय लोग और बैंक के ग्राहक अपराधियों पर टूट नहीं पड़ते तो शायद हर बार की तरह इस बार भी हमें यह खबर सुनने को मिलती कि इस एसबीआई बैंक को तीन अपराधियों ने लूट लिया है

बता दें कि इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि अपराधी किस प्रकार से बैंक में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे

 

 

 

ऐसे भी पढ़े :

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here