इंडिया : भारत में सबसे खूबसूरत राज्यों में से एक हिमाचल प्रदेश भी है यहाँ साल भर सैलानियों का आना जाना लगा रहता है पहाड़ की खूबसूरती लोगों का मन मोह लेती है लेकिन कई बार यह खूबसूरत पहाड़ लोगों की जान ले लेते हैं ऐसा ही एक मामला किन्नौर जिले में भी देखने को मिला ये वो दिल दहला देने वाली तस्वीर है जब हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में पहाड़ों से चट्टानों की बारिश हुई थी मूसलाधार बारिश से ही पहाड़ कमजोर हुए तो किन्नौर में सांगला चित्रकूट मार्ग अचानक बंद हो गया जिस वक्त भूस्खलन हुआ यह रास्ते से गाड़ियां गुजर रही थी
और इन्हीं गाड़ियों पर पत्थर का मलबा गिर रहा था आपदा में 9 लोगों की मौत हुई मरने वालों में एक डॉक्टर दीपा शर्मा भी थे दीपा में 34 साल की थी और हिमाचल प्रदेश की अपनी यात्रा को लगातार सोशल मीडिया पर साझा कर रही थी अपनी मौत से महज कुछ मिनट पहले उन्होंने अपना एक फोटो भी किया था उन्होंने लिखा था मैं फिलहाल भारत के उस आखिरी पॉइंट पर खड़ी हूं जिसके आगे जाने कि नागरिकों को अनुमति नहीं है इस जगह से करीब 80 किलोमीटर दूर है तिबत का बॉर्डर है जिस पर चीन ने अवैध कब्जा कर रखा है इस ट्वीट से थोड़ी देर बाद ही उनका टेम्पो भूस्खलन में आ गया इस वजह से उनकी जान चली गई
कौन है डॉक्टर दीपा शर्मा ! Himachal Landslide
दीपक शर्मा पेसे से डाइटिशियन थी और वह पहली बार हिमाचल के सैर पर अकेले निकली लेकिन उनके लिए यह जिंदगी का आखिरी सफर साबित हुआ उन्होंने 24 जुलाई को भी एक वीडियो शेयर किया था और उसमें लिखा था आखिरी वीडियो देखें इससे पहले 1 जुलाई को डॉक्टर दिवस के मौके पर दीपक शर्मा सोशल मीडिया पर आईटी सेल के ग्रुप से भी दुखी थी उन्होंने वीडियो में क्या कुछ कहा वह भी देखें
जिस वक्त हादसा हुआ उस वक्त का वीडियो और दीपा का आखिरी ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है कई लोग इस ट्वीट को शेयर करें यही कह रहे हैं कि वाकई जिंदगी बड़ी बेदर्द है एक ट्विटर यूजर ने लिखा मैं हमेशा आपको सुबह एनेस्थेटिक फन लविंग और खूबसूरत शख्स के तौर पर याद रखूंगी आपकी आत्मा को शांति मिले इस हादसे में 4 महिलाओं की मौत हुई थी मरने वाली अधिकतर जयपुर के थे खुद दीपा भी राजस्थान के जयपुर की ही थी उनके परिवार इस हादसे से काफी दुखी हैं
जिस भूस्खलन में दीपा की जान गई उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है इस वीडियो में पहाड़ से बड़े-बड़े पत्थर बड़ी तेज गति से नीचे गिरते देखे जा सकते हैं वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर हर कोई सहम जा रहा है इस वीडियो को देखकर लोग कह रहे हैं कि पहाड़ से खूबसूरत ही नहीं होते बल्कि वह किसी भी पल लोगों की जान भी ले सकते हैं।