अलीराजपुर : Alirajpu मध्यप्रदेश का आदिवासी बहुल जिला यहाँ से एक वीडियो सामने आया है जिस में एक लड़की को पेड़ से लका कर पिटा जा रहा है लड़की को पीटने वाले लोग अपने ही परिवार के लोग है वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस में FIR दर्ज की चार लोगो को गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया यह घटना अलीराजपुर जिला मुख्यलय से करीब 50 किलोमीटर दूर बोरीथाने के बारे फुट तलाव की है यहाँ एक शादी सुदा लड़की को उस के पिता और भाइयो ने मिल कर बुरी तरह से पिटा कभी लड़की को जमीन पर पटका तो कभी उसे पेड़ पर लटका कर मारा ये घटना 28 जून की बताई जा रही है
अलीराज SP विजय भागवानी ने बताया
वीडियो अब वायरल हो रहा है अलीराज SP विजय भागवानी ने बताया पीड़िता की शादी पास ही के गांव भारछेवाडी में हुई थी उस का पति उसे अकेला छोर कर गुजरात में मजदूरी करने चला गया था पीड़िता इस बात से नाराज हो कर बिना किसी को बताये ससुराल से अपने मामा के घर आंबी गांव चली गई इस का पता जब मायके वालो को चला तो वो नाराज हो गए आरोप है की लड़की के पिता और भाई पहले उसको घर लाये और फिर सभी ने मिल कर उसे सजा दी लड़की को बेरहमी से पिटा गया उसे पेड़ से लटका दिया गया परिवार के पुरुष सदस्यों ने उसे बुरी तरह से पिटा इसी दौरान घटना का किसी ने वीडियो बना लिया
अलीराजपुर SP ने बताया की वाइरल वीडियो के बारे में जानकरी मिलते ही पुलिस ने 1 जुलाई 2021 की रात खुद से FIR दर्ज की और जाँच शुरू कर दी शुक्रवार यानि 2 जुलाई को वीडियो के आधार पर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर के जेल भेज दिया गया
इंडियन एक्सप्रेस के खबर के मुताबिक लड़की के पिता केर सिंह और उस के चचेरे भाई मुवान वीर , करम वीर , और दिनेश वीर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है SP विजय भागवानी ने कहा की फिलहाल लड़की अपने माँ के साथ है और महिला बलबीकाश टीम ने उसे हर मदद का भरोसा दिलाया है रिपोर्ट के अनुसार लड़की अपने शादी से ख़ुश नहीं थी क्यों की वो ससुराल में घरेलु हिंसा का शिकार बन रही थी वह दूसरी बार ससुराल से भागी थी लेकिन उस के परिवार वालो ने उसे पकड़ लिया और मारपीट शुरु कर दी जानकारी के मुताबित आदिवासी इलाकों से बार बार इस तरह की घटना सामने आती रहती है
इस से पहले भी आदिवासी इलाके से एक महिला घर से भाग गई थी
इस से पहले भी आदिवासी इलाके से एक महिला घर से भाग गई थी जब वो पकड़ी गई तब उस के देवर को उस के कंधे पर बैठा दिया गया और महिला को पिटते हुवे पुरे गांव में घुमाया गया इस घटना का वीडियो भी वाइरल हुवा था ऐसे मामलो में महिला मारपीट का शिकार होती है आप ने सायद ही पुरुषो के लिए ऐसी खबर या ऐसी कोई सजा के बारे में सुना हो गा ये आदिवासी इलाके जिला मुख्यालय से तनी दूर होते है की वीडियो, फोटो, या खबर बहार आने में 2 या 3 दिन लग जाते है
इसे भी पढ़े :- LPG गैस का दाम फिर से बढ़ा आम जनता बेहाल !
इसे भी पढ़े :- Twitter ने फिर से लिया IT मंत्री Ravi Shankar Prasad से पंगा !